अति उत्तम लेख--
"""""""""""""""""""""'''''''
धर्म मनुष्य की रक्षा करता है।
धर्म को समझिए।
*धर्म* कहता है वृक्ष लगाओ।
लाभ-- _वृक्षों से फल मिलते हैं जिससे जनता भूखी नहीं मरती।_
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
*धर्म* कहता है नदियां दूषित मत करो--
लाभ--- _शुद्ध जल से जनता बीमारियों से पीड़ित नहीं होती और शुद्ध जल में जलीय शाक मिलता है,जिससे जलीय आहार उपलब्ध होता है।_
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
*धर्म* _कहता है गुरु की आज्ञा का पालन करो ।_
लाभ-- _गुरु की आज्ञा पालन करनें से गुरु के निकट रहनें के कारण उत्तम ज्ञान मिलता है।_
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
*धर्म* कहता है माता-पिता की सेवा करो।
लाभ--- _माता-पिता की सेवा करनें से आयु बढ़ती है और माता-पिता ऐसी सन्तान को अपना धन प्रदान करते हैं और आपके बच्चे भी आपका अनुसरण करके आपकी सेवा करते हैं।_
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
*धर्म* कहता है पशुओं की हत्या मत करो।
लाभ-- _गौवंश की हत्या और पशु वध न करनें से दूध मिलता है और जैविक खाद्य भी बनती है, तथा प्रकृति का इको सिस्टम संतुलित रहता है।_
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
*धर्म* कहता है भूखे को भोजन दो।
लाभ-- _जब भूखे को भोजन मिलेगा तो वह बचपन से ही चोरी इत्यादि नहीं करेगा और दूसरे को नहीं लूटेगा।_
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
*धर्म* कहता है उत्तम कृर्षि करो।
लाभ-- _जब उत्तम खेती होगी तो जनता भूख से नहीं मरेगी और लोग भी बलवान होंगे।_
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
*धर्म* कहता है सभी को समान दृष्टि से देखो।
लाभ-- _सभी को समान दृष्टि से देखनें और सबमें समभाव रखनें से युद्ध बैर और पारस्परिक द्वंद्व नहीं होगा।_
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
*धर्म* कहता है प्रात: और सांय के समय स्नान पूजा-उपासना करो।
लाभ-- _प्रात: और सांय कालीन स्नान पूजा इत्यादि करनें से शरीर और मन शुद्ध होता है और आयु लाभ मिलता है।_
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
*धर्म* कहता है संगठित होकर सभी मिलकर कार्य करो।
लाभ-- _संगठित होकर तथा मिलकर जब कोई समुदाय और गांव-नगर देश कार्य करता है तो सभी कार्य सुलभ हो जातें हैं।_
*धर्म* कहता है कि धार्मिक राजा को जनता चुने।
लाभ-- _धार्मिक राजा को जब जनता चुनती है तो उसके कार्य धार्मिक होनें से जनता को ही उसका लाभ मिलता है।_
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
*धर्म* कहता है भोजन करते समय शांत रहो।
लाभ-- _शांति से भोजन करनें और भोजन को चबा चबाकर खानें से शरीर निरोग रहता है।_
*धर्म* कहता है सूर्य की उपासना करो।
लाभ--- _लाभ सूर्य की उपासना करनें से शरीर के रोग दूर होतें हैं, क्योंकि सूर्य की किरणें शरीर के लिए लाभकारी है।_
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
*धर्म* कहता है यज्ञ करो।
लाभ-- _यज्ञ करनें से घर और इस पास का वातावरण शुद्ध होता है और देवता प्रसन्न होते हैं, जिससे कि समय पर जल वृष्टि होती है।_
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
*धर्म* कहता है २४ वें वर्ष के बाद
गृहस्थ हो जाओ और कन्या १८ वर्ष के बाद गृहस्थ हो जाए।
लाभ-- _समय पर विवाह करनें से बच्चे भी समय पर होंगे और समय पर मां-बाप बच्चों को पढ़ा लिखा कर विवाह करके नाती-पोते देख लेंगे।_
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
*धर्म* मनुष्य की रक्षा करता है और सभी प्राणियों की रक्षा करता है।
*धर्म* यह भी कहता है कि धर्म की रक्षा के लिए अधर्मियों का वध करो ताकि सभी साधुओं और श्रेष्ठ
मानवों द्वारा पृथ्वी का उचित दोहन
श्रेष्ठ तरीके से सभी प्रकृति के लिए हो।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
जय सनातन धर्म।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.