गायत्री महायज्ञ के पश्चात उत्साही कार्यकर्ताओं का स्नेह मिलन
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर....ग्राम लखराम में 01 से 04 अप्रेल तक सम्पन्न 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के उत्साही कार्यकर्ताओं सह मार्गदर्शकों का स्नेह मिलन यज्ञ परिसर में सम्पन्न हुआ। अथक प्रयास एव परिश्रम से कार्य कर क्षेत्र के बड़े कार्य को सम्पन्न करने के पश्चात समुह के कार्यकर्ताओं का हर्ष व् उत्साह कभी कम नही हुआ है। इसका श्रेय माँ गायत्री,परमपूज्य गुरुदेव,वन्दनीया माता जी तथा जिले व् अंचल के ज्येष्ठ कार्यकर्ता को जाता है। कार्यक्रम की समीक्षात्म चर्चा करते हुए प्रत्येक कार्यकर्ता अत्यंत ही हरषित दिखे तथा भविष्य में समाज जागरण के कार्यक्रम करने प्रतिबद्धता दोहराई। स्नेह मिलन कार्यक्रम में सर्वश्री सुरेश कुमार राय,सुन्दर लाल साहू,दीनदयाल यादव, राजेन्द्र गुप्ता सूरज देवांगन,बलराम बिसाहू विश्वकर्मा,राममुरित ,मुकुत,नारायण,पुष्पेष,मनबोध,मंगलू,गया,रामजी,रमेश,प्रह्लादमुन्ना,उमेद,कमलेश,सोनू,कन्हैया गेंदराम सन्तोष कुंभकार,दुर्गा साहू,शिवकुमार साहू,जनक राम साहू गया प्रसाद आदि सम्माननीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.