मासूम बच्चियों का हत्यारा बड़े पिता को किया गया गिरफ्तार
(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)
बालाघाट।मासूम बच्चियों को महकेपार चौकी (तिरोड़ी) अंतर्गत राजीव सागर बांध की बड़ी नहर में मंगलवार को धक्का देकर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी ताऊ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गिरधारी पिता धनपाल सोनवाने उम्र 36 वर्ष निवासी चिटका देबरी, महकेपार को पुलिस ने उसके ही गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, अपने छोटे भाई गजानंद की बेटी वैष्णवी (5) और सोनाली (3) को नहर में धक्का देकर मारने की बात को आरोपी ने स्वीकार किया है।दोनों बच्चियों की हत्या क्यों किया इसका जबाब नही दे पा रहा है। जिससे इस घटना को क्यों अंजाम दिया, ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस को ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। बताया गया कि गिरफ्तार होने के बाद आरोपी को न अपने किए पर पछतावा हुआ और न ही चेहरे पर कोई चिंता या दुख झलका।जिससे यह कयास लगाया जा है कि आरोपी या तो मानसिक विक्षिप्त है या पारिवारिक लड़ाई झगड़ा के चलते बदले की भावना से ऐसा जघन्य कृत्य किया। पुलिस जादूटोने के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।हालांकि बच्चियों के शव के ऊपर कोई चोट या कोई अंग का कटा पिटा न होना जादू टोने की आशंका को खारिज करता है।बहरहाल पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।आरोपी के घर झाड़ फूंक करने वाले एक ओझा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
बता देवे दोनों बच्चियों को अपनी एक्सल सुपर पर बैठाकर ले जाते हुए आरोपी को ग्रामीणों ने देखा था।चूंकि आरोपी मृतक बच्चियों का बड़ा पिता है जिस कारण किसी ने रोकने की भी कोशिश
नही किया।दोनों बच्चियों के मां बाप महुआ चुनने के लिए जंगल गए थे,घर मे दोनों बच्चियां अकेली थी जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने दोनों बच्चियों को अपनी सुपर एक्सल बाइक पर बैठाकर घुमाने के लिए ले गया था।हो सकता है आरोपी की यह सोची समझी साजिश हो?
जघन्य हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में रात भर जुटी रही पुलिस
मंगलवार सुबह वनकर्मियों द्वारा नहर में दो बच्चियों की लाश देखने के बाद मामले का खुलासा हुआ था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी, एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव, तिरोड़ी थाना प्रभारी चैन सिंह उइके, खैरलांजी, कटंगी, तिरोड़ी सहित अन्य थानों को पुलिस अमला मौके पर पहुंचा। शव मिलने से पहले सोमवार रातभर इलाके में पुलिस बल व वन अमले के द्वारा सर्चिंग की गई थी।
इनका कहना है....
दो बच्चियों की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। अभी तक की पूछताछ में उसने हत्या की खास वजह नहीं बताई है। उससे पूछताछ की जा रही है। हर पहलू पर जांच की जा रही है।चूंकि आरोपी बच्चियों का बड़ा पिता है जिससे पारिवारिक द्वेष को भी जोड़कर देखा जा रहा है।झाड़फूंक करने वाले एक ओझा से भी पूछताछ की जा रही है।मामले में जादू-टोना करने का भी शक है, पुलिस सभी पहलू पर मामले की सूक्ष्मता से जांच कर रही है।
समीर सौरभ, एसपी बालाघाट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.