CMO नवनीत पांडे ने बैठक में विभाग प्रमुखों को दिये निर्देश
स्वच्छता से संबंधित शिकायत दर्ज कराने मोबाईल नंबर 7000870970 जारी
सीएन आई न्यूज सिवनी. से जयकुमार डेहरिया की रिपोर्ट
सिवनी- दिनांक 06 अप्रैल 2022 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडे ने नगर पालिका कार्यालय में बैठक ली, बैठक में विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की जाकर कार्यवाही करने हेतु विभाग प्रमुखों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए..।
अवैध कबाड करने वाले व्यापारियों पर कार्यवाही करने के निर्देश
सीएमओ नवनीत पांडे ने राजस्व शाखा के प्रभारी राजस्व निरीक्षक मस्तराम परते, महेश सोनी एवं हरीश पराते को निर्देश दिये कि 03 दिवस के भीतर नगर में जितने भी नागरिक कबाड़ का व्यापार कर रहे हैं उनकी सूची बनाये एवं उनमें से कितने वैध एवं अवैध है इसकी सम्पूर्ण जानकारी मेरे समक्ष प्रस्तुत करें एवं जो व्यक्ति अवैध रूप से कबाड का व्यापार कर रहा है, रोड में कब्जा किये हुए है उनके विरूध्द नोटिस जारी कर उन पर जुर्माना लगाया जाकर दुकान सील करने की कार्यवाही की जाकर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जावे।
*खाली प्लाटों में कराई जावे साफ-सफाई*:-
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन अभियान पर चर्चा करते हुए सीएमओ पांडे ने स्वच्छता प्रभारी को निर्देशित किया कि नगर में जितने भी खाली प्लाट है उनमे गंदगी को दूर कर उन्हे स्वच्छ बनाना है इसलिये ऐसे प्लाट जो वर्षों से खाली पडे है और उनमे गंदगी एकत्रित हो रही है उनमे सफाई कराये उनके मालिको से संपर्क कर उनमें फेसिंग लगवाये इसके लिये वार्ड मोहर्रिर को यह कार्य सौंपा जावे ताकि वे प्लाट मालिकों का पता लगाकर उनसे संपर्क करें एवं बात न मानने पर उन्हे नोटिस दिया जावे।
*स्वच्छता से संबंधित शिकायत के लिये हेल्पलाईन नंबर किया जारी*:-
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडे ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिये नागरिको से सहयोग की अपील की है आपने कहा कि कचरा सड़को में न फेंके कचरा गांडी में डाले एवं आपके आप पास कहीं गंदगी दिखाई देती है तो मोबाईल नंबर 7000870970 (शुभम पाठक) को गंदगी से संबंधित शिकायत वाट्सअप के माध्यम से भेजी जा सकती है तथा महुआ ऐप डाउनलोड कर उसके जरिये भी अपने क्षेत्र की गंदगी की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
*प्रत्येक बैंकों योजनाओं के पोस्टर लगाने के निर्देश*:-
सीएमओ पांडे ने बैठक में एनयूएलएम शाखा के प्रवीण तिवारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक बैंक में पीएमस्वनिधि एवं स्वरोजगार योजना के पोस्टर लगाये जावे एवं ताकि नागरिकों को नगर पालिका द्वारा प्राप्त होने वाली उक्त योजना के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्राप्त हो सकें। वही वार्ड मोहरिरो को आदेशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक के हितग्राहियों को लाभ प्रदान करने हेतु घर-घर जाकर सर्वे किया जावे एवं 3 दिवस में यह कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
*राजस्व वसूली बढाने के निर्देश* :-
मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पांडे ने विगत 5 वर्षों के आय व्यय का लेखा-जोखा की समीक्षा की एवं कर वसूली पर विशेष ध्यान देने के निर्देश प्रभारी राजस्व निरीक्षक को दिये गये सीएमओ ने कहा कि प्रत्येक दिवस की जाने वाली वसूली का पत्रक तैयार कर मेरे समक्ष प्रस्तुत किया जावे एवं कोई भी कर्मचारी अपने कार्य के प्रति लापरवाही न करें अन्यथा उसके विरूध्द वेतन रोके जाने की कार्यवाही की जावेगी।
*हॉट बाजार लगाने के निर्देश*:-
सीएमओ नवनीत पांडे ने एनयूएलएम शाखा के प्रवीण तिवारी को निर्देश दिये कि प्रत्येक माह की 14 एवं 28 तारीख को हॉट बाजार लगाये जाये जिसके लिये उचित स्थान का चयन कर हॉट बाजार लगाने की तैयारिया आरंभ की जावे जिस पर सभी कर्मचारियों ने सहमति दर्ज कराई की नगर के बरघाट नाका मैदान वाल्मिकी गार्डन के सामने ग्राउंड में हॉट बाजार लगाया जावे उक्त क्षेत्र उचित रहेगा जिस पर सीएमओ पांडे ने आदेशित किया कि अब प्रत्येक माह की 14 एवं 28 तारीख को हॉट बाजार लगाये जावे।
*सेमीनार कार्यशाला का आयोजन*:-
नगरीय क्षेत्र के उद्यमी युवा जो किसी कारणवश अपना रोजगार प्रारंभ नहीं कर पर रहे है या रोजगार में उन्हे कठिनाईयां आ रही है ऐसे उद्यमी युवाओ को रोजगार-स्वरोजगार संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिये 12/04/2022 मंगलवार को समय दोपहर 02 बजे लायब्रेरी दल सागर के सामने सिवनी में कार्यशाला सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शहर के उद्योगपति भी शामिल होंगे एवं नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडे द्वारा स्वयं छात्र छात्राओं को कैरियर मार्गदर्शन प्रदान किया जावेगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.