मरवाही के उषाढ में हुआ "अँगना म शिक्षा" कार्यक्रम का आयोजन--ग्रामीण माताओं ने सिखाए घर मे बच्चों की शिक्षा के गुरु
कोरोना काल मे बहुत सारी चीजों में बदलाव आया है।इस काल ने शिक्षा पर भी अपना प्रभाव छोड़ा है। कोरोना काल मे जब स्कूल बंद रहा तो घर मे रहकर बच्चों को शिक्षा कैसे दी जाए इसी को लेकर मातृ केंद्रित शिक्षा से सबंधित "अंगना म शिक्षा" कार्यक्रम की आवश्यकता महसूस हुई।शिक्षा विभाग द्वारा शुरू हुई यह योजना अब काफी प्रभावी हो रही है। आज मरवाही विकासखण्ड के उषाढ ग्राम पंचायत के माध्यमिक शाला प्रांगढ में "अंगना में शिक्षा"कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में विकासखण्ड मरवाही विकाशखण्ड के संकुल उषाढ़,बेलझिरिया, ढपनिपनी व कटरा संकुल के सभी शिक्षक ,शिक्षकाएँ व सम्बंधित संकुल की अनुभवी माताएं सम्मलित हुई। इस कार्यक्रम में उपस्थित माताओ ने अपने अपने घर मे विभिन्न प्रकार की सामग्रियों जैसे सब्जियों,चूड़ी कंगन,बिंदी आदि के माध्यम से बच्चों को किस प्रकार से अंक की समझ गिनती, जोड़, घटना वर्गीकरण ,रंग की पहचान कराया जा सकता है इसके बारे में विस्तार से बताया व समझाया गया।जिसका उपस्थित शिक्षकों ने समझ कर उसे अपने विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों की माताओ से आत्मसात करवाने की बात कही। इस दौरान संकुल में अंगना में शिक्षा कार्यक्रम में बच्चों के शिक्षा के संबध में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्मार्ट माताओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम मे उषाढ जनपद सदस्य जगदीश खत्री,मरवाही विकाशखण्ड के एबीईओ दिलीप कुमार पटेल,उषाढ़ के प्राचार्य पीडी वैष्णव,कटरा के प्राचार्य कवर जी,उषाढ़ के सीएसी आजाद पांडेय,बेलझिरिया सीएसी बेचू सिंह मास्को,कटरा सीएसी दिलीप राय,ढपनिपनी के सीएसी इंद्रभान सिंह माध्यमिक शाला उषाढ़ के प्रधानपाठक मिश्रा जी संकुल के शिक्षक आशीष शुक्ला,बीपी कश्यप,शुशील राय, लखन्नलाल कुलकर्णी,कुँवर यादव अनिल राय,अनिल पाव,वंशधारी पाव,दीपेश प्रजापति,हरनारायण साहू,इंद्रपाल करसायाल, सरिता त्रिपाठी विदेशर्या,नंदनी सिंह,गायत्री कथ्य,शिवरानी सुमन,प्रियंका विश्वकर्मा, सहित चारो संकुल के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मो स्माइल ने किया।
सूरज यादव
CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL
ब्यूरो/संवाददाता
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छ.ग.
9617435197
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.