कार्यालय ग्राम पंचायत बिजना जनपद पंचायत लखनादौन
||निविदा आमंत्रण सूचना ||
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 20 22- 23 के लिए 14 वॉ 15 वित्त आयोग, रोजगार गारंटी योजना, विधायक निधि, स्वच्छ भारत मिशन, परफारमेंस ग्रांट समस्त योजनाओं के निर्माण कार्यो में लगने वाली आवश्यक निर्माण सामग्री सीमेंट, गिट्टी, लोहा, रेत, सामग्री हार्डवयर, कंप्यूटर मेंटनेंस, मोटर वाईडिग, प्रकाश व्यवस्था,सुधार सामग्री, मुरम परिवहन,
पानी टेंकर,ईट,मिक्शरी मशीन वाइब्रेटर, सेटिंग रोड रोलर एवं अन्य लेखन, सामग्री निक्षेप राशि के साथ भाव पत्र दिनांक 05/04/ 2022 दिन कायार्लीन समय से दिनांक 08 /04/ 2022 दिन शुक्रवार की सांय 3 बजे तक ग्राम पंचायत कायार्लीन समय दिवसों में आमंत्रित किये जाते है। भाव पत्र के संबंध में विस्तूत जानकारी नियम तथा शर्ते ग्राम पंचायत कार्यालय में कार्यालयीन दिवसो में देखी जा सकती है।। सचिव प्रीति सोनी,सरपंच मनीराम उइके, रोजगार सहायक श्रीराम परिहार,
, जल बचायें, पौधे लगायें, गांव में स्वच्छता बनाये रखें।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.