प्राथमिक शाला पचरा व प्राथमिक शाला खसरियापारा में आँगन में शिक्षा का हुआ सफल आयोजन
इमरान खान
बिलासपुर .... संकुल केन्द्र चपोरा , विकास खण्ड कोटा के अंतर्गत प्राथमिक शाला पचरा व प्राथमिक शाला खसरियापारा के द्वारा संयुक्त रूप से अंगना मे शिक्षा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया , जिसमे 5 वर्ष की आयु से लेकर 8 वर्ष की आयु के विद्याथियों के सर्वागींण विकास हेतु जिसमें बौद्धिक विकास, शारीरिक विकास, भाषायी विकास, गणियतीय विकास, विकास आदि को संस्था में अध्यनरत विद्यार्थियों के माताओं तथा ग्रामीण महिलाओं को आमंत्रित कर शिक्षकों के द्वारा विभिन्न गतिविधियों करवाया गया
बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु ये गतिविधियों जरूरी है इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमे विद्यार्थियों का किस तरह से बौद्धिक विकास के साथ साथ अन्य मानसिक गतिविधियों का लाभ प्राप्त हो, तद्उपरांत स्मार्ट माता का चुनाव किया गया, जिसमे कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने एकमत होकर, कार्यक्रम में सफल योगदान, तथा उनके बौद्धिक क्षमता को समझकर पचरा से सीताबाई व खसरियापारा से रायमुन प्रजापति को मनोनीत किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु. प्रधान पाठक पचरा अजय कोशले प्रधान पाठक खसरिया पारा सोनसाय बैगा शिक्षक मनहरण यादव त्रिभुवन सिंह मरावी सहित गाँव की महिलाओं का विशेष योगदान रहा, प्रधान पाठक अजय कुमार कोशले द्वारा सभी माताओं का आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में होने वाले आयोजनों हेतु इसी तरह से समस्त शिक्षकों तथा गाँव के समस्त बुद्धिजियों से सहयोग की बात कही l
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.