मार पीट का मामाला पहुंचा बाल्को थाना में,
कोरबा- कल रात परसाभाटा चौक में आपसी समझौता को लेकर मारपीट तक नौबत आ गई कल रात सोमवार को लगभग 9:00 बजे केशव साहू बालको प्लांट में ठेका मजदूरी अंतर्गत कार्यरत है, शैलेंद्र सिंह (सैलू) जो इंटक का सदस्य है, केशव साहू और शैलेंद्र सिंह के बीच तू तू मैं मैं इस कदर बढ़ी की मारपीट की नौबत आ गई, केशव साहू ने बताया कि कल रात यानी सोमवार को इंटक यूनियन में रह कर काम को लेकर मुझे एवं बृजेश यादव और गोपी को परसाभाटा बाजार के पास समझौता को लेकर बुलाया गया था, हम लोग आपस में बात कर ही रहे थे, इसी बीच शैलेंद्र सिंह (सेलू) जो इंटक का सदस्य है, बिना बात जाने समझे मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगा मना करने पर थप्पड़ जड़ दिया और जान से मरने की धमकी देने लगा, केशव साहू ने बताया कि उस बीच मेरे साथी मौजूद थे, जिसके बाद केशव साहू ने बाल्को थाना पहुंच शैलेंद्र सिंह के खिलाफ शिकायत की गई,
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.