ग्रामीण विकास विभाग के अमले को दिया गया तकनीकी प्रशिक्षण
(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)
बाला
घाट।विवेक कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन मे पंचायत समन्वय अधिकारी एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारियों का पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबंध में एक दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण का आयोजन ई दक्ष केंद्र बालाघाट में किया गया जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, 15 वित्त आयोग, ग्राम पंचायतों में ऑनलाइन टैक्स मैनेजमेंट सिस्टम एवं अन्य योजनाओं का कंप्यूटर संबंधी ऑनलाइन तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें केंद्र प्रवर्तित योजना एवं राज्य की योजनाओं मे ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिए की जाने वाली कंप्यूटर संबंधी तकनीकी जानकारियों से अवगत कराया गया एवं उनकी तकनीकी समस्याओं का निदान किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं का बेहतर प्रबंधन एवं जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन तथा मॉनिटरिंग सुनिश्चित किया जाना है। प्रशिक्षण 02 चरणों मे आयोजित किया गया, प्रशिक्षण मे मास्टर ट्रेनर्स के रूप मे परियोजना अधिकारी जिला पंचायत विकास कुमार रघुवंशी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा रुपेश इवने, सचिव ग्राम पंचायत किशोर दिंनेवार, ग्राम रोजगार सहायक संतोष लिल्हारे द्वारा तकनीकि बिंदुओ पर आधारभूत प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे जिले के सभी जनपदों के पंचायत समन्वय अधिकरि एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.