कबीरदास की दी हुई शिक्षाओं पर चलकर ही समाज का उत्थान सम्भव…. विधायक डॉ के के ध्रुव
मरवाही विधानसभा के ग्राम टिकठी में श्री महायज्ञ 16 सतगुरु पूजा चौकी के 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। तीन दिनों तक चले इस कबीर सत्संग व प्रवचन कार्यक्रम का कल समापन था। समापन के अवसर पर मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता सहित ग्राम टिकठी तथा आसपास के श्रद्धालुओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।
इस अवसर पर विधायकों डॉ केके ध्रुव सहित जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कबीरपंथी साधु संतों व हजारों भक्तों के साथ ग्राम भृमण कर ग्राम टिकठी में बनने वाली जिले का एकमात्र गुरु कबीरदास जी के सार्वजनिक मंदिर का भूमि पूजन कर कार्यक्रम का समापन किया। ज्ञात हो कि टिकठी में श्रीकबीरदास जी के श्रीवचनों व उनकी शिक्षाओं का रसपान संगीतमय ढंग से देश भर से आए कबीरपंथी साधु संतों द्वारा किया जा रहा था। तीन दिनों तक चले इस भव्य कार्यक्रम में ग्राम टिकठी सहित आसपास के गांवो से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहता था। इस अवसर पर विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि कबीरदास जी समस्त मानवता के उपकार व कल्याण के लिए थे। उन्होंने कहा कि उनकी दी हुई शिक्षा व सिंद्धान्तों को ग्रहण करने से ही समाज की भलाई संभव है। उन्होंने कहा कि हमें कबीरदास जी के दी हुई शिक्षाओं को ग्रहण कर समाज से छूआछूत, अस्पृश्यता मदिरापान,अशिक्षा व अन्य सामाजिक कुरूतियों को दूर कर एक स्वच्छ समाज का निर्माण करना हैं। इस अवसर पर विधायक डॉ ध्रुव ने कबीरपंथी साधु संतों का आशीर्वाद भी लिया। ज्ञात हो कि ग्राम टिकठी में 3 दिनों तक चलने वाली इस कबीर सत्संग कार्यक्रम में देश के दिल्ली बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश,व छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से कबीरपंथी साधु संत संगीतमय सत्संग व प्रवचन कर रहे थे।
सूरज यादव
CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL
ब्यूरो/संवाददाता
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छ.ग.
9617435197
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.