जबलपुर से केवलारी जा रही बस में बाइक घुसी, मझगवां में 1 मृत, 2 नाती घायल
सीएन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
सिवनी।आज दिनांक 17/04/2022 जबलपुर से केवलारी जा रही बस की चपेट में आए बाइक में सवार 3 लोगों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जहां दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल सिवनी रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर से केवलारी की ओर जा रही बस राजदीप बस रविवार की शाम 7:00 बजे जब धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कुडारी के समीप पहुंची तभी बाइक क्रमांक एमपी 22 एमपी 0125 में सवार बाइक चालक मनोहर पिता जोगिया इनवाती (60) व उनके नाती आकाश पिता प्रताप सिंह इनवाती 17, दूसरा नाती आस्तिक पिता मानसिंह 17 बस से जा टकराए। बाइक बस के चाक में बुरी तरह फस गई। वहीं बाइक में सवार मनोहर इनवाती की घटनास्थल पर मौत हो गई। तथा बाइक में उनके नाती आकाश व आस्तिक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही केवलारी थाना से हंड्रेड डायल से सैनिक विजेंद्र दुबे और पायलट जेपी मर्सकोले धनोरा पुलिस स्टाफ पुलिस बल मौके पर पहुंचे व घायलों को प्राथमिक उपचार करा कर जिला अस्पताल सिवनी रेफर कर दिया गया। जहां उनका उपचार जारी है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.