साजा ग्राम पंचायत भेन्डरवानी पहुंचे साजा अनुविभागी अधिकारी SDM सहाब साजा ग्राम पंचायत भेन्डरवानी के निविन गौठन निर्माण में अचानक जाचं निरक्षण हेतु अधिकारी एंव कर्मचारी गण गोबर खाद के बारे में जानकारी लेने पर मौका पर सुखा गोबर दिखाई देती नज़र आया जिससे अधिकारी में नराजगी देखा गया

गोबर खरीदी के बारे में जनकारी लेने पर 12 हजार दो सौ पंचनबे किलो की खरीदी बताया गया एवं गोबर खाद के बारे में पुछा गया तो मात्र 10 कीलों ग्राम खाद बनाने की बात कही गई गोबर की भुगतान 24 हजार दो सौ नंबे रूपय बताया गया अब सोचने वाली बात यह है की अगर गौठन समिति के द्वारा इस तरह से खाद बनाने की कार्य करने लगे तो शासन के नरवा गरवा घुरवा बाड़ी का क्या हाल होगा जबकी सरकार की सबसे बड़ी योजना का यह हाल है और एक जानकारी मिला की गौठन समिति में महिला समुह के रोजगार के लिए आटा चक्की शासन के द्वारा दिया गया है लेकिन अधिकारी के द्वारा जब जानकारी पूछा गया तो किसी भी प्रकार के जानकारी नहीं दिया गया
यह एक जाचं का विषय है मौका पर उपस्थित लोगों में साजा अनुविभागी अधिकारी राजस्व साजा हलका पटवारी ग्राम पंचायत के सरपंच संजय वर्मा निलम सिंह कोटवार गौठन समिति के अध्यक्ष बलदाऊ वर्मा सचिव तिलक साहू एवं 6 महिला समुह के अध्यक्ष सदस्य ग्रमीण के लोग उपस्थित थे और एस डी एम साहब साजा ने महिलाओं को स्वरोजगार योजना के तहत भरपूर सहयोग देने की बात कही एवं गौठन समिति के अध्यक्ष सचिव को सही ढंग से कार्य करने की बात कही एवं सरपंच संजय वर्मा से जानकारी लेने पर बताया गया की यह कार्य गौठन समिति की है मुझे किसी प्रकार की जानकारी पूरी तरह से नहीं दी जाती है यह अध्यक्ष और सचिव की घोर लपर वही है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.