लांजी विधायक सुश्री हिना कांवरे कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा निलांबर वर्मा के प्रचार में पहुंची रामपुर ।
शांकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष भी पहुंचे ।
सी एन आई न्युज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट ।
साल्हेवारा - खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव मतदान की तिथि ज्यों ज्यों नजदीक आ रही है वैसे ही नेताओं की धड़कने तेज होते जा रहे है ।यह उपचुनाव में भाजपा कांग्रेस के बड़े से बड़े नेता एड़ी चोटी लगाये हुये है प्रत्याशी यशोदा निलांबर वर्मा के पक्ष में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सहित पूरे मंत्री मंडल ने ताकत झोक दिया है भाजपा भी पीछे नहीं है छत्तीसगढ़ में सरकार नहीं होने से मध्यप्रदेश सरकार शिवराज सिंह का सहारा ले रही है ताज्जुब है दोनों ही पार्टियां ताबड़तोड़ प्रचार कर रही है ।कोई जाति समीकरण पर प्रभाव डालता दिखाई दे रहा है तो कोई आरोप प्रत्यारोप कर रहा है ।
इसी प्रकार हिना कांवरे अविभाजित मध्यप्रदेश सरकार में पुर्व परिवहन मंत्री रहे रिखीराम कांवरे क पुत्री है जो मरार (पटेल) समाज से है जो रामपुर भोयरा मरार क्षेत्र साल्हेवारा बकरकटटा रामपुर क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची सुश्री हिना कांवरे ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ में बहुत अच्छा काम कर रहा है जिसकी तारीफ पुरे देश में होती है छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का चर्चा जोर शोर से होता है काश हमारा बालाघाट जिला भी छत्तीसगढ़ में होता तो हमारे किसानों को भी लाभ मिलता लेकिन हम मध्यप्रदेश में होने के कारण हमें वो लाभ नहीं मिल रहा है भूपेश बघेल को अंकल कहते हुये अपने पिता जी की हत्या होने के बाद जो रिश्ते निभाये उसे भी भावुक होकर बतायी की जब मेरे पिता श्री रिखीराम कांवरे की नक्सलियों ने हत्या की उस समय मै पंद्रह साल की थी ।मेरे पिता परिवहन मंत्री थे तब भूपेश अंकल को परिवहन मंत्री बनाये तो हमें हमारे परिवार के साथ खड़े रहे उस समय मेरी मम्मी को विधायक की टिकट मिली और दो बार मेरी मां विधायक बनी जब मैं बड़ी हुई तो फिर मुझे कांग्रेस की टिकट मिला और आज 2013 से विधायक हूं
आप सभी लोगों से कहने आयी हूं की भुपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ में अच्छा काम कर रही है आप 12 तारीख को अपना बहुमूल्य वोट कांग्रेस के प्रत्याशी यशोदा निलांबर वर्मा को पंजा छाप की बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाये शाकम्बरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने भूपेश बघेल की सरकार को छत्तीसगढयों का हितैशी सरकार बताया जो सभी जाती सभी धर्मो के अनूसार छत्तीसगढ़ में योजना बनाकर सम्मान करती है ।हमने एक बार मांग रखा की छत्तीसगढ़ में शांकम्भरी बोर्ड का गठन होना चाहिये और मान गये आज मै भूपेश बघेल की सरकार में शाकम्बरी बोर्ड का अध्यक्ष हूं तीन महिने पहले हमने आपने सबने सामाजिक कार्यक्रम शांकम्भरी की जंयती मनाये गंडई में वहां बुलाये और आये हमारे मरार समाज के लिये 50 लाख एवं एक एकड़ जमीन दिये ऐसे छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की सरकार है । उपचुनाव में हमारे समाज अपना बहुमूल्य वोट देकर यशोदा निलांबर वर्मा को पंजा छाप पर वोट करें । भूपेश सरकार का ऋण अदा करें सभी सामाजिक बंधुओं से अपील किया गया ।
इस अवसर पर गजेन्द्र ठाकरे अधिवक्ता भी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक दृष्टिकोण से हमारे समाज के हितैशी भूपेश सरकार को ही समर्थन करें ।
चुनावी सभा में समाज प्रमुख कमल मात्रे दिनेश पटेल सुखीराम कांवरे जानकार बांहे भुजल शहरे त्रिलोचन ठाकरे उप सरपंच रामपुर अमोल पटेल सुखी पटेल आमगांव राजेश शहरे कांग्रेस कार्यकर्ता श्याम सिंह खुसरो संतोष सेन भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन चन्द्रभूषण यदु ने किया ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.