बांकीमोंगरा पुलिस द्वारा कि गई बड़ी कार्यवाही 11 जुआड़ियों को दो स्थानों से पकड़ा गया । -
बांकीमोंगरा पुलिस द्वारा कि गई बड़ी कार्यवाही 11 जुआड़ियों को दो स्थानों से पकड़ा गया ।
छत्तीसगढ़ / कोरबाः- पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक दर्री लितेश सिंह के निर्देश में मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 21 मई 2022 को दो स्थानों से 1 यूनियन
आफिस के सामने बांकीमोगरा से कुल 07 जुआड़ियान जिसमें 1.रामेश्वर दास महंत पिता स्व पुरुषोत्तम दास महंत 60 साल सा. दुरेना थाना दीपका 2. नवाब अंसारी पिता स्व. नूर आलम अंसारी उम्र 37 साल साकिन बांकीमोंगरा 3. रोहित कुमार महरा पिता रामलाल महरा उम्र 37 साल साकिन डोड़ीपारा कोरबा 4. जितु सिंह विश्वकर्मा पिता लखन सिंह विश्वकर्मा उम्र 39 साल बांकीमोंगरा 5. चन्द्रशेखर राठौर पिता रामनाथ राठौर उम्र 44 साल साकिन दीपका 6. मुकेश सिंह पिता सुदामा सिंह उम्र 37 साल साकिन बांकीमोंगरा 7.रफीक मोहम्मद पिता हबीब मोहम्मद मुसलमान उम्र 37 साल साकिन सीएसईबी कालोनी दर्री के पास एवं फड़ से कुल 90600/- रू. एवं 07 नग_
मोबाईल व 06 मोटर सायकल जप्त कर अपराध क्र.48/2022 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध किया गया हैं एवं 2 स्वीपर मोहल्ला बाँकीमोंगरा से कुल 04 जुआड़ियान जिसमें 1.जयप्रकाश साहु पिता बिहारीलाल साहु उम्र 42 साल साकिन बांकीमोगेरा 2. बेदी श्रीवास पिता फिरन श्रीवास उम्र 40 साल साकिन बांकीमॉगरा 3. भगेश्वरनाथ पिता रामटहल चौहान उम्र 55 साल साकिन बांकीमोगरा 4.धरम सिंह पिता दुर्गाप्रसाद उम्र 56 साल साकिन कुधरीपारा बांकीमोगरा के पास एवं फड़ से कुल 10900/- रूपये नगदी, 03 नग मोबाईल जप्त कर अपराध क्र. 49/2022 धारा 13जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाकीमोंगरा उपनिरीक्षक एम. पी. तिवारी, प्रआर, 330 मुकेश सिंह, आर. 90 रामशरण यादव, आर. 750 दुबराज सिंह, आर. 856 रामेश्वर यादव, आर. 439 रामगोपाल साहु, आर. 567 पुरुषोत्तम भारती, आर. 431 नरेश कुमार कंवर की भूमिका सराहनीय रही ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.