खैरागढ़-बाजार अतरिया में किराया भंडार संचालक के घर में लगी आग से 12 लाख का सामान सहित घर खाकनही मिला फायर ब्रिगेड, ग्रामीणो की तत्परता से बुझाई आग, एसडीएम ने पीड़ित परिवार को सहयोग का भरोसा दिलाया
खैरागढ़। ब्लाक के ग्राम बाजार अंतरिया में गुरुवार रात्रि को बस्ती के बीच घर में लगे आग से पीड़ित परिवार का 12 लाख रू से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया। घटना रात्रि साढ़े आठ बजे की बताई गई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन आशंका जताई जा रही हैं कि शार्ट सर्किट से घर में आग लगी। बाजार अतरिया के बस्ती में रहने वाले संतोष वर्मा केघर में लगी आग से घर में रखा टेंट हाऊस, साऊंड सिस्टम का लगभग दस लाख रू का सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया। आग लगने की जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने तत्काल मोर्चा संभाला । आजू बाजू के घरो में लगे बोर से आग बुझाने पानी की व्यवस्था बनाई गई । ग्रामीणो ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी लेकिन आग बुझाते तक इसकी उपलब्धता नहीं हो पाई। ग्रामीणों की तत्परता के चलते दो घंटें में ही आग पर काबू पा लिया गया। समय रहते ग्रामीणो ने मोर्चा नहीं संभाला होता तो आजू बाजू के आधा दर्जन मकान भी आगजनी की चपेट में आ जाते। बताया गया कि पीड़ित संतोष किराया भंडार और साऊंड सिस्टम का कार्य करते हैं। सारा सामान घर में ही रखा हुआ था। आगजनी की घटना की जानकारी खैरागढ़ एसडीएम टंकेश्वर साहू को भी दी गई। उन्होंने शुक्रवार को सुबह पटवारी को भेजकर नुकसान का पंचनामा करवाया है। इसके अनुसार किराया भंडार के दस लाख रू के सामान जलकर खाक हुए है। घर में रखें सामानों के साथ अनाज के बोरे भी जलकर खाक हो गए। लगभग दो लाख का नुकसान मिलाकर पीड़ित संतोष को 12 लाख रू के नुकसान का आंकलन किया गया है। इधर एसडीएम टंकेश्वर साहू ने पीड़ित परिवार के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया है ।
साल भर से बीमार पड़ा है खैरागढ़ का फायर ब्रिगेड
गर्मी के दौरान लगातार आगजनी की घटना से निपटने खैरागढ़ नगरपालिका को मिली फायर ब्रिगेड वाहन साल भर से मरम्मत के इंतजार में रायपुर में खड़ा है। साल भर पहले ही डीएमएफ मद से नगरपालिका को मिली नई फायर ब्रिगेड सड़क आग बुझाने के दौरान में अन्य वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई थी। पालिका ने इसे मरम्मत के लिए रायपुर भेजा है। लेकिन साल बीतने के बाद भी इसकी मरम्मत नहीं हो पाई है। इस दौरान शहर और आसपास के इलाके में इस प्रकार की घटना होने पर फायर ब्रिग्रेड नहीं मिल पा रही है । नगरपालिका का फायर ब्रिग्रेड मरम्मत नहीं होने के कारण साल भर से उपलब्ध नहीं है। ऐसे में आगजनी की घटना होने पर राजनांदगांव गंडई, डोंगरगढ़ के फायर ब्रिगेड को सूचना दी जाती है। लेकिन समय पर वे भी नही पहुँच पाते। गर्मी शुरू होने से अब तक खैरागढ़ ब्लाक मे ही आगजनी की आधा दर्जन से अधिक घटनाएं सामने आ चुकी है । लेकिन इन घटनाओं में फायर ब्रिगेड वाहन की सहायता नहीं मिल पाई है ।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.