Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, May 7, 2022

मरवाही वनमंडल: पूर्व प्रभारी D.F.O. संजय त्रिपाठी पर गंभीर आरोप…मुख्यमंत्री से शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की मांग..संजय त्रिपाठी पर जल्द हो सकती है कार्यवाही।


मरवाही वनमंडल: पूर्व प्रभारी D.F.O. संजय त्रिपाठी पर गंभीर आरोप…मुख्यमंत्री से शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की मांग..संजय त्रिपाठी पर जल्द हो सकती है कार्यवाही।


CNI NEWS जीपीएम / मरवाही वन मंडल में फैले भ्रष्टाचार को कोई सीमा नहीं है लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे है….कैंपा भ्रष्टाचार में हुए कार्यवाही का भी फर्क मरवाही वन मंडल में देखने को नहीं मिल रहा है…अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सभी भ्रष्टाचार में लिप्त है….



ताजा मामला मरवाही वन मंडल के सबसे चर्चित पूर्व प्रभारी डीएफओ संजय त्रिपाठी का है…जिसने ऊपर 100 करोड़ से अधिक की राशि का गबन कर आरोप लगा है….जिसकी शिकायत प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से करते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है.. शिकायत को निम्न बिंदुनुसार बताया गया है…


यह कि संजय त्रिपाठी द्वारा विगत 10 वर्षों से पदस्त है । प. अ. मरवाही एवं S.D.O. वन पेण्ड्रा के पद पर रहते हुवे करोड़ो के भ्रष्टाचार इनके द्वारा किया गया है। जिसे मिडीया द्वारा एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा इसकी कई शिकायत किया गाया पर पैसे के बल पर आज दिनांक तक बचते आ रहे है। इसकी जहां भी शिकायत होती है और इनके द्वारा


इसके द्वारा निम्न बिन्दुवार भ्रष्टाचार एवं कुटरचना किया गया है जिसकी जाँच करने की कृपा करें ।


(1) इसके कार्यकाल के परिक्षेत्र अधिकारी मरवाही रहते हुऐ समस्त समाग्री क्रय के एक एक बिल एवं फर्मों को प्रदाय चेक का जाँच कराने का अनुरोध है इसके द्वारा किये गये करोड़ो का भ्रष्टाचार की एक एक परत खुल जायेगी


(2) इसके द्वारा प. अ. मरवाही रहते हुवे वन प्रबंधन समितियों में ग्रीन मिशन इंडिया परियोजना की लगभग 50 करोड राशी का फर्जी आहरण कराया गया है। जिसमें वन प्रबंधन समितियों के केशबुक एव पासबुक से मिलान किया जा सकता है एक ही समिति के खाते दो बैंक एक मरवाही साखा एवं दुसरा एच.डी.एफसी बैंक पेण्ड्रारोड में खुलवाया गया इनके द्वारा एच.डी.एफसी बैंक पेण्ड्रारोड से पुरी फर्जी राशी आहरण किया गया ।


(3) इसके द्वारा वृक्षारोपण की एक ही स्थल को दो बार स्विकृती लिया जाता है। जिस स्थल का वृक्षारोपण स्विकृती विभागीय से होना रहता था वही स्थल का स्विकृती जिला पंचायत से महत्मागांधी रोजगार गारंटी से स्विकृती प्राप्त कर मनरेगा से कार्य करा विभागीय मद का पुर्ण राशी का फर्जी राशी चेक काटकर गबन किया गया है।


(4) इसके द्वारा लेन्टाना उन्यमुलन के नाम पर S.D.O. पेण्ड्रा के साथ साथ खुद D.F.O. रहते हुवे मरवाही परिक्षेत्र एवं पेण्ड्रा परिक्षेत्र के समस्त बिट के विभागीय पूर्ण रकबा को बताकर गलत स्थल सत्यापन कर भारी राशी स्विकृत कराई गई जिसका उन्मुलन JCB से बताकर एक विशेष फर्म को लगभग 20 करोड़ राशी का फर्जी भुगतान किया गया है। जबकी JCB अगर वन क्षेत्र में चलेगा तो जंगल बच ही नहीं सकता इसके द्वारा बिना कार्य कराये राशी का किया गया है।


(5) प्रभारी DFO मरवाही रहते हुवे परिक्षेत्र मरवाही गौरेला पेण्ड्रा का चेक बिना कार्य कराये जारी किया गया जिसकी स्थल सत्यापन कराया जाये इसके द्वारा प्रभारी DFO रहते हुवे लगभग 50 करोड़ की राशी का फर्जी चेक गरवाही वनमण्डल कार्या में पदस्त सहायक ग्रेड III भुपेन्द्र साहू के साथ शासन के नियमों को ताक में रखकर चेक फर्मों एवं वन परिक्षेत्र अधिकारीयों को जारी किया जिसकी जाँच कराकर इसमे सम्मिलीत समस्त कर्मचारीयों के उपर अपराध पंजीबध करने की कृपा करें।


(6) प्रभारी वनमण्डलाधिकारी मरवाही रहते हुवे इसके द्वारा मड़ना काष्ठागार में बिना स्वीकृति लिये करोडो रूपये का कार्य बनाकर फर्जी खर्च किया है एवं अपने मर्जी से कई कार्य नियम विरुद्ध कराया गया


(7) प्रभारी D.FO मरवाही रहते हुने इनके द्वारा वन विकास अधिकरण समितियों पूर्व कार्यों के शेष बचे राशी लगभग 2 करोड़ को नियम विरूद्ध आहरण अनुमती जारी कर राशी का गबन कर लिया गया है जिसकी जाँच वन अधिकरण समितियों के पासबुक रोकड में मिलान कर आरोप सिद्ध किया जा सकता है।


(8) नर्सरी एवं वृक्षारोपण के नाम पर लगभग 5 करोड़ राशी का गोबर क्रय गोठानों से न कर अपने अधिनस्थ वन प्रबंधन समिती एवं रोपणी प्रबंधन समिती चिचगोहना से फर्जी क्रय बताकर राशी आहरण कर गबन किया गया है।


विश्वत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजय त्रिपाठी पर जल्द ही बड़ी कार्यवाही देखने को मिल सकती है…..


सूरज यादव

CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL

ब्यूरो/संवाददाता 

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छ.ग.

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad