पिथौरा_वूशु (कराटे) चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए महासमुंद जिले के 18 छात्राएं डोंगरगढ़ रवाना
केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा छात्राओं के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं प्रारंभ किए हैं उस पर छात्राएं खरे उतर रही उसे का उदाहरण है कि महासमुंद जिले के 18 छात्राओं ने वूशु (कराटे का भाग है) के चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए डोंगरगढ़ रवाना हुई हैं
स्टेट लेवल का चैंपियनशिप इन छात्राओं ने डोंगरगढ़ में ही जीता था और नेशनल चैंपियनशिप के लिए कन्याकुमारी में गए हुए थे वहां भी इन्होंने जीत का परचम लहराया और आज डोंगरगढ़ में चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हुई हैं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिथौरा के 4 छात्रों का चयन हुआ है प्रिंसी कुर्रे देविका ध्रुव हरजीत कौर वंशिका चौहान माही चौहान प्रीति चौहान इनके प्रशिक्षक ब्लैक बेल्ट वीरेंद्र डडसेना जी हैं
सीएनआई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथोरा



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.