मध्य प्रदेश सिवनी स्वास्थ्य
गैस सिलेंडर के ज्वाइंट्स से निकली गैस, आग से 2 लाख के जले नोट, दस्तावेज, गृहस्थी के सामान भी खाक
सीएन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
सिवनी। केवलारी में मंडला नाका के आगे नैनपुर मार्ग पर मंजू पति बृजलाल जाति लोधी के मकान में दिनांक 30 अप्रैल 2022 की रात्रि लगभग 8:00 बजे लगी आग में कच्चा मकान एवं कमरे में रखी नगद राशि 2 लाख रुपये, गृहस्थी के सामान, परिवार की लड़की नीतू और अन्य सदस्यों के एजुकेशन से संबंधित समस्त महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र और दस्तावेज जलकर राख हो गए ।
कुजमारी नीतू जंघेला ने बताया कि कल रात मैं खाना बना रही थी तभी एकदम से भारत गैस कंपनी का गैस सिलेंडर के ऊपरी जॉइंट हिस्से से गैस का रिसाव होने लगा एवं पानी के फुहारे के सामान आग की लपटें घर के चारों ओर फैल गई एकदम से लगी आग को देखकर परिवार जन सभी घर के बाहर भागकर अपनी अपनी जान बचाई, इसकी जानकारी तत्काल पुलिस थाना ,नगर परिषद को दी गई मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड वाहन के द्वारा आग बुझाई गई
तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। परिवार जनों ने बताया कि घर में नगद राशि दो लाख रुपया थे जिसमें 70 हजार रुपए गेहूं के और एक लाख तीस हजार रुपए मकान निर्माण की राशि ऐसे कुल दो लाख रुपए 75%जल गये जिनके अवशेष दिखाई दे रहे है, डॉक्यूमेंट फाइलो में रखे प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेज ,घर गृहस्थी का सामान पूरा जलकर राख हो गया।
परिवारजनों ने बताया कि रात आठ बजे के करीब लड़की नीतू गैस में खाना बना रही थी तभी गैस सिलेंडर के ऊपरी हिस्से पर जहां पर वेल्डिंग होती है वहां से गैस निकलने लगी और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया गैस सिलेंडर के जॉइंट से गैस के रिसाव के कारण एकदम से पूरा घर जलने लगा परिवार को लगभग तीन से चार लाख रुपए की आर्थिक क्षति हुई है।जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना मैं तत्काल कर दी गई थी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.