छबिराम पटेल उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से हुए सम्मानित
पिथौरा- अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र पिथौरा के द्वारा 30 अप्रैल शनिवार को ग्राम कसहीबाहरा में सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था । जिसमें अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, उपाध्यक्ष श्रीमती गेसमोती पटेल,महांमत्री दीनदयाल पटेल,कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल,केंद्रीय संरक्षक प्रेमशंकर पटेल, पूर्व कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल,क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोहर पटेल, उपाध्यक्ष मनोज पटेल,सचिव लोकनाथ पटेल, कोषाध्यक्ष बुंदराम नायक,केंद्रीय प्रतिनिधि त्रिलोकीनाथ पटेल सहित अंचल के कई पदाधिकारी ,ग्राम प्रमुख तथा बड़ी संख्या में सामाजिक बन्धु,युवा एवं महिलाएं उपस्थित रहे। एक दिवसीय इस समारोह में सामाजिक गतिविधियों एवं सामाजिक उत्थान के बारे में विचार -विमर्श किया गया। इस दौरान अघरिया समाज के विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभावान छात्रों,जनप्रतिनिधियों,महिलाओं तथा समाजसेवी लोगों को स्मृतिचिन्ह, मेमोंटो प्रदान कर पुरस्कृत व सम्मानित भी किया गया। जिसमें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया कला विकासखण्ड पिथौरा में कार्यरत डॉ. छबिराम पटेल को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। डॉ. छबिराम पटेल को यह पुरस्कार मिलने पर कई शिक्षकों, मित्रों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दिए हैं। जिनमें महासमुंद जिला पंचायत के अध्यक्ष उषा पटेल,उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल,पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल, पिथौरा जनपद पंचायत अध्यक्ष सत्यभामा नाग,सरपंच सादराम पटेल,विद्याधर पटेल,नरेश्वर सैलानी, डॉक्टर उमाशंकर पटेल, रघुनंदन पटेल,साहित्यकार प्रवीण प्रवाह,प्राचार्य केडी नाग,युवा वैज्ञानिक गौरव चन्द्राकर, कर्मचारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष उमेश दीक्षित,परमीत माटा,अनंतसिंह वर्मा,कार्तिकराम ठाकुर,गोलू रावल,आकाश अग्रवाल,शिवा महंती,चरनदीप आजमानी ,सरपंच सुधीर प्रधान, प्रेमशंकर प्रधान ,दयाराम चौधरी एवं पंचायत सचिव संघ के पुनीत सिन्हा प्रमुख हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.