फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग कवर्धा (संस्थापक डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक जिला कबीरधाम) द्वारा आयोजित -‘‘बचपन क्रिकेट प्रतियोगिता’’ का दिनांक 20/5/2022 को शानदार फाइनल मैच खेला गया
एंबिशन क्रिकेट टीम कवर्धा ‘‘बचपन क्रिकेट टूर्नामेंट’’ की विजेता टीम रही
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
कबीरधाम पुलिस द्वारा दिनंाक 15.05.2022 से बचपन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन छीरपानी ग्राउंड में किया गया था। उक्त प्रतियोगिता के आयोजक डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा नन्हें प्रतिभावन सुविधा विहीन योग्य छोटे बच्चों जिन्हें किसी कारणवश अपनी प्रतिभा को उजागर करने अवसर प्राप्त नहीं हो रहा था। उन बच्चों को एकत्र कर पुलिस अधीक्षक ने फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग का गठन कर आपसी भाईचारा एवं अनुशासित रहने की सिखलाई के लिए उन्हें उचित अवसर प्रदान किया गया तथा कम ही समय में बच्चों की प्रतिभा को देखकर चाइल्ड विंग के संस्थापक पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया
गया। प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने अपने जौहार का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रतियोगिता के फाइनल मैच फ़ोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग वर्सेस एंबीशन क्रिकेट एकेडमी कवर्धा के मध्य खेला गया जिसमें फोर्स अकैडमी चाइल्ड विंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एंबिशन क्रिकेट टीम श्री के शानदार 60 रन एवं पुष्पेंद्र के 53 रनों की बदौलत निर्धारित 10 ओवरों में 196 रन बनाने में कामयाब रहे 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए फोर्स अकैडमी चाइल्ड विंग की टीम 123 रन ही बना पाई जिसमें हिमेश के 49 एवं निखिल के 36 रनों का योगदान रहा इस प्रकार से एंबिशन क्रिकेट टीम कवर्धा बचपन क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता टीम रही एवं फोर्स अकैडमी चाइल्ड विंग की टीम उपविजेता रही इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आदित्य चंद्रवंशी बेस्ट बैट्समैन देव एवं बेस्ट बॉलर मुनाल के रूप में चुना गया।
इस टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रमेश कुमार शर्मा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कबीरधाम, डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं संस्थापक फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग, श्री संदीप अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री ऋषि शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष कवर्धा, श्री संजय धुव्र उप पुलिस अधीक्षक नक्सल, श्रीमती मोनिका सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक कवर्धा अनुविभाग एवं श्री सुधीर केशरवानी उपस्थित रहे सभी विशिष्ट अतिथिगणों द्वारा ‘‘बचपन क्रिकेट प्रतियोगिता’’ का सराहना किया तथा प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी बच्चों को उनके उज्जवल एवं बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं ऐसे बच्चों जिनमें प्रतिभा होने के बावजूद संसाधन ना होने के कारण खेल में अवसर प्राप्त नहीं होने पर ऐसे बच्चों के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिता का लगातार आयोजन कराये जाने बताया। उक्त संपूर्ण आयोजन में उप निरीक्षक (एम) युवराज आस्टकर, प्रधान आरक्षक तस्लीम आरिफ, आरक्षक विकास यादव एवं प्रशिक्षक राजा जोशी महेंद्र चंद्रवंशी का सराहनीय योगदान रहा।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.