जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर ऋचा प्रकाश चैधरी के द्वारा श्रम विभाग अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री नोनी सशसक्तिकरण सहायता योजना व नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना से कुल 28 श्रमिकों को लाभान्वित किया गया।
CNI NEWS जीपीएम / जिला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चैधरी के द्वारा श्रम विभाग अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री नोनी सशसक्तिकरण सहायता योजना व नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना से कुल 28 श्रमिकों को लाभान्वित किया गया।उक्त योजना के संबंध में जिला श्रम पदाधिकारी देवेन्द्र देवांगन द्वारा बताया गया कि नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित योजना है। जिसमें शिक्षा मंडल में पंजीकृत हितग्राही के बच्चों के लिए कक्षा पहली से उच्च स्तर की शिक्षा तक के लिए शिक्षा मंडल के द्वारा 1000 रूपये से 10000 रूपये तक की सहायता राशि कक्षावार बालक-बालिका के लिए दी जाती है।योजना लाभान्वयन के लिए आनलाईन आवेदन अनिवार्य है।नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना से 23 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया हैं।इसी प्रकार मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना छ.ग.भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा नवीन संचालित योजना है। जिसमें पंजीकृत निर्माणी श्रमिक के बच्चे जो 18 वर्ष व 18 वर्ष 6 माह के मध्य है 10 वीं पास है अविवाहित है, व श्रम विभागीय मंडल में पंजीकृत नहीं है उन बच्चों हेतु मंडल द्वारा आनलाइन आवेदन किये जाने पर 20000 रूपये की एक मुश्त सहायता राशि प्रदाय की जाती है । मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना से 05 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इस प्रकार कुल 28 हितग्राहियों को 1 लाख 34 हजार रू सहायता राशि श्रम विभाग द्वारा प्रदाय किया गया।
सूरज यादव
सेंट्रल न्यूज़ इंडिया चैनल
ब्यूरो/संवाददाता
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.