थाना उरगा पुलिस द्वारा लावारिस हालत में भिलाई खुर्द से करीब 3.5 टन कोयला किमती-13000 रू. कोयला किया जप्त ।
कोरबा(सेंट्रल न्यूज़ इंडिया )- पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के निर्देश एवं अति पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी उरगा राजेश जांगडे को अपराध की रोकथाम एव अवैध कोयला तस्करी, कबाड़, डीजल चोरों पर अकुश लगाने हेतु थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर अपराध की रोकथाम करने का निर्देश प्राप्त हुआ था। निर्देश के पालन में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक राजेश जांगडे द्वारा दिनांक 07.05,2022 को प्रधान आरक्षक 190 राकेश सिंह हमराह आरक्षक 476 दिलीप मिज, आरक्षक 814 रूपनारायण साह, आरक्षक 433 गोवर्धन टाईगर, आर. 107 सूरज यादव उरगा क्षेत्र टाउन पेट्रोलिंग भ्रमण पर रवाना हुये थे कि मुखबीर से सूचना मिला कि भिलाईखुर्द मुक्तीधाम के पास अवैध कोयला डंप कर रखा है । जाकर रेड करने पर लगभग 3.5 टन कोयला किमती 13000 रूपये का चोरी की मशरूका लावारिस हालत में कोई अज्ञात चोर छोड़कर भाग गया था जिसे थाना उरगा पुलिस द्वारा धारा 102 जाफो, के तहत विधिवत् जप्त कर कार्यवाही किया गया है अज्ञात आरोपी एंव अवैध कोयला के संबंध में पताराजी किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.