कबाड़ चोरी करने गए दो चोर चढ़े पुलिस के हथते हजारों का कबाड़ जप्त
नाम आरोपी:-
(1)लक्ष्मण शर्मा पिता उमा शंकर 37 साल निवासी पथर्रीपरा कोरबा
(2) अब्दुल कासिम पिता करीम खान 24 साल साकिन इमलीडुग्गू कोरबा
कोरबा :- प्रार्थी लल्लू केरकेट्टा साकिन secl राजगामार के द्वारा दिनाक 15/4/22 को चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 15/4/22 की दरम्यानी रात को secl के कबाड़ को पिकअप वाहन क्रमांक cg 10 as 2044 के वाहन चालक के द्वारा चोरी कर ले जा रहा था कि रिपोर्ट पर चौकी रजगामार में अपराध क्रमांक 239/22 धारा 379 ipc के अपराध पंजीबद्ध करने पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल(भापुसे)के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रापुसे) एवम नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू (रापुसे) के कुशल पर्यवेक्षण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु चौकी रजगामार से चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ,hc 845 योगेश रात्रे, आरक्षक सूरज दिब्य ,संजय कवर को निर्देशित करने पर उक्त आरोपी गणों को आज दिनाक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.