,,579,, लड्डुओं का भोग
सी एन आई न्यूज के लिए पुरुषोत्तम जोशी की रिपोर्ट।
रायपुर -गोलबाजार व्यापारियों को मालिकाना हक को लेकर मुख्यमंत्री की घोषणा निर्माण एवं विकास शुल्क माफ किये जाने की खुशी में सुबह 11बजे गोलबाजार में स्थित प्राचीन श्री हनुमानजी मंदिर में पूर्व पार्षद मनोज कंदोई द्वारा समस्त व्यापारियों की तरफ से,,579,, लड्डुओं का भोग लगाया गया।
इस अवसर पर रायपुर राजधानी के प्रथम नागरिक,, महापौर,, श्री एजाज ढेबर पूजा अर्चना में शामिल रहे, एवं कहा कि श्री हनुमानजी की कृपा से व्यापारियों की मांग पूरी हुई। श्री ढेबर ने मंदिर के जीर्णोद्धार में रूचि दिखाई, एवं मुख्यमंत्री के इस कदम की सराहना की।
मनोज कंदोई पूर्व पार्षद ने बताया कि यह प्रयास हमारे द्वारा 2012से किया जा रहा है, आज प्रभु के चरणों में,,579,, लड्डुओं का भोग लगाकर
आभार प्रकट कर रहे हैं।
आज पूजा अर्चना में सतीश जैन, जुगनू नागवानी,भोले सोनी,जवाहर अग्रवाल, कन्हैया सचदेव, श्रीमती राजकुमारी खंडेलवाल, जितेन्द्र सारोने,राजा पंसारी, धनराज जैन, विकास, जावेद दद्दा, पप्पू भाई एवं क्षेत्र के सभी व्यापारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.