पति ने किया डबल मर्डर: एक ही घर में 6 महीने से अलग रह रही थी गर्भवती पत्नी, ईंट से हमला कर उतारा मौत के घाट, महिला की हुई थी दूसरी शादी
सीएन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
. May 23, 2022
सिवनी। पड़ोसी जिला छिंदवाड़ा जिले में एक पति ने अपनी 7 महीने की गर्भवती पत्नी की सिर पर ईंट से हमला कर हत्या कर दी. पति ने एक नहीं बल्कि दो मर्डर किया है. अपनी पत्नी और पेट में पल रहे बच्चे का भी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना सौसर थाने क्षेत्र के बेरडी गांव का है.
एएसपी संजीव कुमार उईके के मुताबिक सौंसर थाना क्षेत्र के बेरडी में एक गर्भवती महिला की उसी के पति ने बेरहमी से हत्या कर दी. महिला का शव घर में मिला था. सात माह की गर्भवती महिला के सिर और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस जांच में सामने आया कि शनिवार को पारिवारिक विवाद के चलते पति ने ईंट से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी,,
रिश्वत से नहीं कैमरे से डर लगता है साहब: 60 हजार घूस लेते नान अधिकारी गिरफ्तार, VIDEO बनता देख छुपाते रहे मुंह, 20 लाख पास करने की थी 1 लाख की डिमांड
एसपी संजीव उइके ने बताया कि महिला की पहले कहीं और शादी हुई थी. तलाक के बाद उसने दूसरी शादी कर ली. जो आपस में पहले से रिश्तेदार भी थे. सात माह की गर्भवती रेणुका पिछले 6 माह से एक ही घर में पति से अलग रह रही थी. शनिवार को शाम से ही दोनों में विवाद चल रहा था.
पति किशोर ने गुस्से में आकर चूल्हे की ईंट से रेणुका पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. रविवार को पुलिस ने पोस्ट मार्टम के बाद पति किशोर के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.