(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)
बालाघाट। 02 मई को कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में टीएल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम, एसडीएम श्री के सी बोपचे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आयुषी जैन एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बैहर, वारासिवनी, कटंगी, लांजी एवं किरनापुर एसडीएम एवं सभी 10 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गूगल मीट के माध्यम से शामिल हुए।
बैठक में आगामी 06 मई को मुख्यमंत्री श्री शिवरोज सिंह चौहान के किरनापुर आगमन एवं राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के 08 मई को परसवाड़ा आगमन को लेकर तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे 06 मई एवं 08 मई के कार्यक्रम के लिए उन्हें सौंपे गये दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें। जिन हितग्राहियों को प्रमाण पत्रों एवं हितलाभ का वितरण किया जाना है उसके लिए सभी तैयारिंयां की जाये। जिन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण होना है उसकी सूची एवं पत्थर तैयार कर लें। 06 मई को किरनापुर में दिलीप भटेरे महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के लिए किरनापुर से महाविद्यालय तक आने वाली सड़क की मरम्मत का कार्य 03 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार परसवाड़ा में राज्यपाल महोदय के आगमन के लिए सड़कों का सुधार कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए। बैठक में जन्म मृत्यु पंजीयन के संबंध में बताया गया कि यह कार्य अब आनलाईन हो गया है और इसमें अब ओटीपी आधरित व्यवस्था भी लागू कर दी गई है। जिले में जन्म पंजीयन का प्रतिशत 64 एवं मृत्यु पंजीयन का प्रतिशत 118 है। अत: सभी जनपद पंचायत के सीईओ इसे देखें कि जन्म का पंजीयन कम क्यों हो रहा है। इसी प्रकार मृत्यु का पंजीयन अधिक क्यों हो रहा है। अब तक 01 साल से अधिक के जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकार कार्यपालिक दंडाधिकारी को थे, लेकिन अब यह अधिकार प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी को सौंप दिये गये है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.