साहब:- गांव में बिक रही कच्ची शराब को बंद करा दो
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
बलौदाबाजार
कसडोल :- लवन पुलिस व आम जनता से दूरी कम करने गांव में शांति स्थापित करने अपराध मुक्त गांव का निर्माण करने के उद्देश्य से अंचल में पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशन में जन चौपाल लगाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आदर्श ग्राम पंचायत मुंडा के प्राथमिक शाला भवन प्रांगण में 5 मई को शाम 5 बजे लवन पुलिस चौकी द्वारा जन चौपाल लगाया गया। जन चौपाल लगाकर पुलिस द्वारा ग्रामीणों को ठगी व विभिन्न प्रकार के अपराधों से जागरूक किया गया। जन चौपाल में गांव की महिलाओं व पंचायत प्रतिनिधियों ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों से कहा कि साहब गांव में कच्ची शराब की बिक्री हो रही है छोटे से छोटे बच्चे सेवन कर रहे हैं इसे बंद करा दो।
शासकीय प्राथमिक शाला भवन में आयोजित जन चौपाल में थाना प्रभारी कसडोल आशीष राजपूत लवन पुलिस चौकी प्रभारी हितेश जंघेल एएसआई संजीव राजपूत साइबर सेल प्रभारी कुमार जायसवाल के पहुंचने पर पंचायत पदाधिकारियों व ग्रामीणों के द्वारा स्वागत किया गया। साइबर सेल प्रभारी कुमार जायसवाल ने ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के होने वाले अपराध जिसमें प्रमुखता महिलाओं और लड़कियों से संबंधित अपराध मोबाइल से संबंधित साइबर क्राइम बैंक खातों की जानकारी लेकर होने वाले फ्रॉड एटीएम कार्ड अपडेट के नाम पर फ्राड आदि के संबंध में जानकारी देकर बचाव के उपाय बताए गए। ग्रामीणों को ऑनलाइन ठगी आधार कार्ड से ठगी अज्ञात नंबर से कॉल आने पर किसी प्रकार की ओटीपी नंबर या बैंक संबंधित किसी प्रकार की जानकारी मांगने पर नहीं देने जैसी बातों से आम जनता को जागरूक किया गया। लवन पुलिस चौकी प्रभारी हितेश जंघेल ने जुआ सट्टा गांजा शराब से दूर रहने के बारे में बताया गया। और कहा कि गांव में किसी भी प्रकार की अवैध कारोबार को ग्रामीणों के सहयोग से ही बंद कराया जा सकता है। थाना प्रभारी कसडोल आशीष राजपूत ने कहा कि पुलिस व आम जनता से दूरी कम करने व गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को त्वरित निदान करने के उद्देश्य से ही जन चौपाल लगाए जा रहे हैं। उन्होंने ग्राम वासियों को विभिन्न प्रकार के अपराधों की जानकारी देकर उनके बचाव के उपाय बताए गए उनके द्वारा मोबाइल के उपयोग में सावधानी बरतने कहा गया। इस दौरान सरपंच श्रीमती सुमित्रा वर्मा सरपंच प्रतिनिधि संतोष वर्मा सचिव सरोजनी पैकरा धोबी समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी कमलेश रजक सुमेर वर्मा पंच प्रवीण पांडे मुन्ना लाल चतुर्वेदी दुकालू मानिकपुरी दसोदा बाई रजक अजय रात्रे तामेश्वर रात्रे रामकुमार वर्मा महेश्वर रजक भगवान दास मानिकपुरी लालजी वर्मा टिकेश्वर पांडेय लव पांडेय मेला राम रजक स्व सहायता समूह की महिलाएं साबित्री वर्मा प्यारी साहू ननकी बाई वर्मा पुष्पा फेकर जय बाई फेकर साधीन बाई फेकर अनिता वर्मा जीरा बाई वर्मा रुक्मणी वर्मा चंद्रकली वर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाए एवं पुरुष शमिल हुए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.