जिलाधीश श्री रमेश कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने साझा किये जीवन में सफल होने के उपाय।
नेशनल मोटिवेशनल स्पीकर, सर्टिफाइड माइंड ट्रेनर अलकश्रेन्द्र मोंगरे एवं आदित्य ताम्रकार मोटिवेशनल स्पीकर कैरियर गाइडेंस एक्सपर्ट के द्वारा फोर्स एकेडमी के छात्र छात्राओं को किया गया मोटिवेट।
कवर्धा से अनवर खान की रिपोर्ट
कवर्धा, (16.05.2022):-कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित फोर्स एकेडमी कवर्धा के अंजोर में प्रशिक्षण रथ युवक-युवतियों को सफल बनाने तथा अपने निर्धारित लक्ष्य तक बिना किसी डर भय के पहुंचने एवं उत्साह वर्धन करने के उद्देश्य से कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावते तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में आज दिनांक-15.05.2022 को शहर के हृदय स्थल में स्थित पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम में एक दिवसी माइंड ट्रेनिंग एवं मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जिलाधीश श्री रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव, नेशनल मोटिवेशनल स्पीकर, सर्टिफाइड माइंड ट्रेनर अलकश्रेन्द्र मोंगरे एवं आदित्य ताम्रकार मोटिवेशनल स्पीकर कैरियर गाइडेंस एक्सपर्ट (पहल एक नई दिशा के संचालक) के द्वारा फोर्स अकैडमी में प्रशिक्षण रथ युवक-युवतियों को मेडइंगिलश लर्न इंग्लिश बाय मेडिटेशन के माध्यम से अंग्रेजी सीखने, माइंडसेट रखकर अपने लक्ष्य की ओर फोकस करने संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई।
जिलाधीश श्री रमेश कुमार शर्मा के द्वारा फोर्स अकैडमी के छात्र छात्राओं को जानकारी दिया गया कि अनुशासित रहकर इमानदारी से अपने कर्तव्य के प्रति लगन एवं मेहनत से परिश्रम करने वाले व्यक्ति को सफलता जरूर मिलती है। यदि असफल हुए तो भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि असफलता जीवन में पुनः बेहतर तरीके से आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है, इसलिए अपने लक्ष्य की ओर ईमानदारी से मेहनत कर बढ़ते रहें निश्चित ही निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचेंगे कहा गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जानकारी दिया गया कि ज्यादातर लोग अपनी जिंदगी में इसलिए कामयाब नहीं हो पाते हैं, क्यूंकि वो अपने लिए एक लक्ष्य निर्धारित नहीं करते है, और पूरी जिंदगी इधर उधर ध्यान भटकाते रहते हैं। ऐसे व्यक्ति कभी भी किसी एक काम में ठीक से ध्यान नहीं लगा पाते है, जिसके कारण कुछ समय बाद फिर एक नया लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं। इस प्रकार उनका मन लगातार भटकता रहता है। इसलिए कामयाब होने के लिए सबसे जरुरी हैं, कि आप अपने लिए एक लक्ष्य निर्धारित करें और उसी पर फोकस करें।
नेशनल मोटिवेशनल स्पीकर श्री अलकश्रेन्द्र मोंगरे के द्वारा फोर्स एकेडमी के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा गया कि अत्यंत ही हर्ष की बात है, जो पुलिस विभाग के द्वारा जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार प्राप्ति के लिए निशुल्क प्रशिक्षण देकर रोजगार प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ाया जा रहा है, इस अवसर का आप सब जितना लाभ ले सकते हैं, अवश्य लें क्योंकि आमतौर पर ऐसा अवसर हर किसी को प्राप्त नहीं होता कहकर, उपस्थित छात्र छात्राओं का माइंडसेट रखने के लिए मेडिटेशन व हिप्नोटाइज के माध्यम से विभिन्न एक्टिविटी कराया गया। साथ ही निरंतर प्रगति करने हेतु विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से मोटिवेट भी किया गया।
श्री आदित्य ताम्रकार मोटिवेशनल स्पीकर केरियर गाइडेंस एक्सपर्ट के द्वारा उपस्थित फोर्स एकेडमी के युवाओं को सफलता का मंत्र बताते हुए जानकारी दिया गया कि, यदि आप सब जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने आपसे नेगेटिविटी को दूर रखें, और पॉजिटिव सोच के साथ आगे बड़ें, क्योंकि जो लोग किसी कार्य को करने से पहले ही मुझसे नहीं हो सकता मान कर चलते हैं, वे निश्चित ही जीवन में कुछ नहीं कर सकते परंतु जो वाकई में आगे बढ़ना चाहते है, तो भले ही उन्हें सफलता ना भी मिले तो भी वो उस लक्ष्य को पाने के लिए लगातार मेहनत करते रहते हैं, और एक दिन जीवन में सफल होते हैं। कहकर विभिन्न आवश्यक जानकारी देकर फोर्स एकेडमी के छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव, श्रीमती तूलिका शर्मा स्वास्थ्य विभाग, उप. निरीक्षक (एम) श्रीमती पूजा चौबे, उप. निरीक्षक (एम) युवराजा सटकर स्टेनो, प्रधान आरक्षक वसीम रजा कुरैशी (ट्रेनर) एवं अधिक संख्या में फोर्स एकेडमी के प्रशिक्षु युवक-युवती एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट।























No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.