चौकी जालबांधा थाना खेरागढ़जालबांधा क्षेत्र का अवैध शराब बिक्री करने वाला सरगना के खिलाफ पुलिस चौकी जालबांधा की कार्यवाहीग्राम बिजलदही जालबांधा का आदतन शराब कुचिया हुआ गिरफ्तार |
अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्ध आगे भी जारी रहेगा कार्यवाही।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संजय महादेवा एवं अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा की मार्गदर्शन पर पुलिस चौकी जालबांधा स्टाफ के संयुक्त टीम के साथ जालबांधा क्षेत्र के ग्राम बिजलदही के अवैध शराब बेचने वाला कुचिया से बिक्री करते शराब जप्त किया गया जिसमें आरोपी लाला कुंभकार पिता चुरामन कुंभकार उम्र 24 वर्ष निवासी बिजलदही जालबांधा से ग्राम बिजल दही के बाजार चौक में घूम घूम कर अवैध रूप से एक सफेद बुरी में 33 पव्वा देसी प्लेन शराब एवं विक्री रकम 380 रुपया को रखा हुआ मिला जिसे जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया जिसे आज 07.05. 2022 दिनांक को माननीय न्यायालय खैरागढ़ मैं जुडिशल रिमांड पर पेश कर जेल दाखिल किया गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में , उप निरीक्षक पवन पटवा प्रधान आरक्षक आशुतोष सिंह ठाकुर आरक्षक संदीप वर्मा महिला आरक्षक अनीता राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.