Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, May 17, 2022

बिलासपुर बुल्स ने इन ई आई रेलवे को हराकर जीता बिलासपुर बास्केटबॉल लीग का खिताब

 



रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट

ग्रीष्मकालीन अंडर- 19  बिलासपुर बास्केटबॉल लीग का आयोजन देवकीनंदन स्कूल बास्केटबॉल मैदान पर किया गया इस आयोजन का उद्देश्य बास्केटबॉल में बिलासपुर को एक नई पहचान दिलाना और राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी तैयार करना है बिलासपुर बास्केटबॉल लीग का खिताब बिलासपुर बुल्स ने रोमांचक 

मुकाबले में एन ई आई रेलवे को 58- 51 के मुकाबले 7 अंको से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया इस संबंध में जानकारी देते हुए बिलासपुर बास्केटबॉल कोच आनंद सिंह ने बताया कि देवकीनंदन स्कूल बास्केटबॉल मैदान पर अंडर 19 बिलासपुर बास्केटबॉल लीग का  आयोजन 14  से 16 मई तक किया गया इस प्रतियोगिता के   समापन समारोह के मुख्य अतिथि 


फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी बिलासपुर  चैयरमेन प्रिंस भाटिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर  फाइनल मैच का लुत्फ उठाया और विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया  इस प्रतियोगिता में  पूरे बिलासपुर जिला के बास्केटबॉल खिलाड़ियों का 8 टीम बनाकर लीग कम नाक आउट पद्धति से मैच कराया गया जो 8 टीम था बिलासपुर कारपोरेशन , बिलासपुर बुल्स, राजेन्द्र नगर, छत्तीसगढ़ स्कूल, 

और रेलवे बिलासपुर की टीम शामिल थी  इस बास्केटबॉल लीग का आयोजन करने से रास्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सामने आ रहे है प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल बिलासपुर बुल्स और बिलासपुर कॉर्पोरशन के मध्य खेला गया जिसमें बिलासपुर बुल्स ने बिलासपुर कॉर्पोरशन को हराकर फाइनल में पहुचा दूसरा सेमीफाइनल मैच एन ई आई रेलवे और राजेंद्र नगर के बीच खेला गया जो काफी रोमांचक रहा जिसमे रेलवे ने 48-45 के मुकाबले 3 अंको से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया सेमीफाइनल फाइनल मैच के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़


 हॉकी संघ महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया फाइनल मुकाबला बिलासपुर बुल्स और रेलवे के मध्य खेला गया जिसमें बिलासपुर बुल्स से रेलवे को 7 अंको से हराकर बिलासपुर बास्केटबॉल लीग का खिताब 

जीता   इस मैच के रेफरी अमित पिल्ले , मोहन निषाद थे स्कोरर गुंजा केशरवानी और टाइमर ऋषभ हडलेशकर थे बिलासपुर बास्केटबॉल लीग का  उद्धघाटन समारोह के  मुख्य अतिथि मैनेजिंग डायरेक्टर चैन ऑफ सेंट ज़ेवियर स्कूल  जी एस पटनायक विशिष्ट 


अतिथि हरिभूमि सिटी चीफ एडिटर प्रियांग परिहार और अतिथि बिलासपुर जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा थे इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जिला बास्केटबॉल अध्यक्ष संतोष वाजपेयी, सचिव डॉ.सुधीर राजपाल,आनंद सिंह नीलेश श्रीवास, प्रभात गुप्ते, मनोज कश्यप, रामप्रताप सिंह , बृजेश शर्मा, प्रदीप वर्मा ,प्रमोद विश्वास,अमित मंडल,एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल आदि का विशेष सहयोग रहाI

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad