_सौहार्द, एकता और भाईचारा के समावेश से नई दिशा में कार्य करने की योजना_
सीएनआई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथोरा
पिथौरा। सर्व धोबी समाज की बैठक शीतला माता मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ। बैठक में जिलेभर के 07 परिक्षेत्र के सामाजिक पदाधिकारी एवं सदस्यगण शामिल हुए। इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया। समाज के विकास में गति लाने के लिए जिला पदाधिकारियों की गठन भी किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवार देवानन्द निर्मलकर, खल्लारी राज परिक्षेत्र एवं पन्चुराम निर्मलकर, कौड़ियां राज परिक्षेत्र ने नामांकन दाखिल किया। जिसके बाद 06 परिक्षेत्र के सामाजिक लोगों ने मतदान किया। जिसमें पन्चुराम निर्मलकर विजयी घोषित हुए। बाकी अन्य पदों पर सर्वसम्मति से निर्विरोध पदाधिकारियों का मनोनीत किया गया। जिसमें जिला उपाध्यक्ष टेकराम निर्मलकर, डॉ. सचिदानंद निर्मलकर, पन्नालाल निर्मलकर, रेखलाल निर्मलकर, चैतराम निर्मलकर, गौत्तम निर्मलकर, सचिव शशिभूषण निर्मलकर बनाये गए वहीं जिला सह-सचिव नोहरलाल निर्मलकर, अजय निर्मलकर, कोषाध्यक्ष देवानन्द निर्मलकर, जिला प्रवक्ता तरुण निर्मलकर, इतवारी राम निर्मलकर, जिला मीडिया प्रभारी चंदन निर्मलकर, राजकुमार निर्मलकर एवं संरक्षक भारत निर्मलकर, ईश्वर प्रसाद सेठ सोनसाय निर्मलकर मनोनित हुए।
बैठक में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष पन्चुराम निर्मलकर ने समाज को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे समाज ने दी है, मैं समाज को आगे बढ़ाने के लिए निष्ठा से कार्य करूंगा। और समाज के विकास को आगे बढाने के लिए हरकदम प्रयासरत रहूंगा। वहीं नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष टेकराम निर्मलकर ने कहा कि समाज में आपसी सौहार्द, एकता एवं भाईचारा बनाये रखने के लिए हर दम प्रयास किया जाएगा। लोगों को जागृत कर समाज के प्रति समर्पित करने की नई पहल किया जाएगा। वहीं नवनिर्वाचित सचिव शशिभूषण ने कहा की धोबी समाज में एकता बनाये रखने एवं समाज को आगे बढाने के लिए नये योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर नई पहल की शुरुआत की जाएगी।
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सामाजिक लोगों ने समाज को नई दिशा देने के लिए शुभकामनाएं दी है। इस दौरान इस बैठक में अध्यक्ष राजा देवरी परिक्षेत्र मनीराम रजक, कौड़िया राज से सोहन निर्मलकर, देवानन्द निर्मलकर खल्लारी, शोभाराम सेठ, सफेद लाल निर्मलकर, जीवराखन निर्मलकर, अरविंद, दिनेश, मदन, रेशमलाल रजक, नन्दलाल सहित भारी संख्या में सामाजिक लोग मौजूद रहे।
फ़ोटो - संलग्न
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.