योजना के तहत हितग्राहियों के पक्के मकानों का हो रहा सपना पूरा।
छुरिया-ताहिर खान-: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे पक्के मकानों से गरीब से गरीब परिवार व अन्य सभी वर्गों के लिए आज के दौर में अहम भूमिका निभा रही हैं। जिससे लोगों को शासन प्रशासन की इस योजना से बहुतों को लाभ मिला है और आगे भी बहुत से हितग्राहियों ने छोटे से कच्चे मकान को इस योजना के तहत दिए जा रहे सहयोग राशि से अपने सपनों का महल बनाने से कम नहीं। वही इसी तर्ज पर नगर पंचायत छुरिया में गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी सिन्हा व्दारा हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा पत्र दिया वहीं भवन के अनुज्ञा पत्र लेने आए हितग्रहियो के चेहरों पर खुशी खिल उठे। श्रीमती सिन्हा ने नगर मे बन रहे अन्य प्रधानमंत्री आवास का भी निरीक्षण किया l
निरीक्षण के दौरान मुख्यनगर पालिका अधिकारी गिरीश साहू, अभियन्ता संजय कोर्राम, हर्ष जैन, रवि कुंभकार उपस्थित रहे l वहीं सभी हितग्राहियो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को भी धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी गिरीश साहू एवं हितग्राही संजीदा कुरैशी, दिलेश्वरी निषाद, असगर अहमद खान, गोपाल ढिमर,विदेशी चंद्रवंशी, मोहम्मद गौस,आशा ठाकुर, धिराजी राम,नशिरा बेगम, अशोक कुमार यादव, गौतम बाई यादव, फूल बाई साहू, मोतीराम मंडावी एवं नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ में नगर अध्यक्ष ने सभी लाभुकों को बधाई देते हुए समय पर आवास का निर्माण कार्य पूर्ण करने की बात कही है। नगर अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा ने कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधि के अथक प्रयास से नगर में 80 पीएम आवास स्वीकृत होना जो नगर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है l



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.