Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, May 15, 2022

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर का संकल्प नगरवासियों को वाटिका की सेवा जल्द ही मिलेगी।

 





CNI NEWS जीपीएम / कलेक्टर का संकल्प नगरवासियों को वाटिका की सेवा जल्द मिलेगी।

संकल्प शक्ति से सफलता के द्वार खुलते है लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़ निश्चयी होना जरूरी है । प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सपनों को साकार करने के लिए उनकी महत्वाकांक्षी योजना स्मृतिवन के निर्माण में गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही जिले की कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी पूरे मनोयोग से जुटी है । पुराने गौरेला सिंचाई विभाग के पास शासकीय भूमि में वाटिका की संरचना अब स्पष्ट दिखने लग गई है । 


मुख्यद्वार पर शानदार गेट अंदर अनेक लोक महत्व के निर्माण जैसे- रंगमंच , बाल उद्यान , स्मृति पट्टिका महिला , परूष प्रसाधन , सरोवर मे जाने का मार्ग व सीढ़ी कैफटोरिया झूलाधार व अन्य आकृतियां आकार लेने लगी है । इस वाटिका के निर्माण से नगर को अनेक उपलब्धियां खासकर स्वस्थ मनोरंजन परिवार पर्यटन व भ्रमण कोविड -19 में जिनका देहान्त हुआ है ,


उनके नाम की पट्टिका उद्यान में अल्पाहार एवं छोटे पिकनिक जन्मोत्सव वर्षगांठ प्रतिमा सम्मान कार्यक्रम मनाने में सुगमता होगी । इतना ही नहीं इसके बाद आप अपने मेहमानों को रेल्वे स्टेशन की बजाए वाटिका भी भ्रमण हेतु ले जा सकेंगें । प्रातः योगा व व्यायाम भी कर सकेंगें । जिला प्रशासन को आप भी साधूवाद दे सकते है । इसी कड़ी मे दत्तात्रेयी टेकरी , मलनिया मला स्थल व ब्रम्हचारी तालाब का भी पर्यटकीय दृष्टि से सौंदर्यीकरण किया जाना प्रस्तावित है ।


सूरज यादव

CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL

ब्यूरो/संवाददाता

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छ.ग.

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad