सी एन आई न्यूज साल्हेवारा छत्तीसगढ़ से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट।
साल्हेवारा /छुईखदान - 15/5/2022 को जिला अध्यक्ष श्री हरिश्चंद्र यादव एवं जिला सचिव श्री वैष्णव जी के उपस्थिति में ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर तिवारी छुई खदान के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय लघु वेतन कर्मचारी संघ का बैठक आयोजन किया गया जिसमें कर्मचारियों ने अपनी समस्या से अवगत कराया कोट लेबर श्रमिकों ने बताया कि कि हमें 4 वर्ष का बढ़ा हुआ वेतन का एरियर्स नहीं मिला है अभी वर्तमान में 9 माह का एरियस बनाया गया है जिसमें 3 वर्ष 3 माह का लंबित है और उनके द्वारा बताया गया कि मुख्यालय से 40 से 50 किलोमीटर दूरी पर कार्य करने के लिए भेजा जाता है घर में जैसे कि कोई आवश्यक कार्य आ जाए तो ऑफिस नहीं जाने पर वेतन काट दिया जाता है उनका कहना यह है कि शासन द्वारा अगर कोई हमारे घर में अर्जेंट काम आ जाए अगर कहीं हम छुट्टी ले रहे हैं उसका वेतन कटौती नहीं होना चाहिए और कोर्ट लेबर एवं पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों का कहना है कि हम श्रमिक कार्य करते हैं
काम करते-करते किसी की मृत्यु हो जाती है उसके परिवार को कोई सहयोग नहीं मिलता उनकी मांग है कि हमारे वेतन से हमारा बीमा हो 8 से 10.00000 लाख रुपये का कल के डेट में हमारे कर्मचारी भाई कार्य करते करते उसकी मृत्यु हो जाए तो उसको परिवार को वह राशि मिलेगी जिससे आहत परिवार को कुछ राहत मिलेगी वन विभाग के कर्मचारी भाई के द्वारा बताया गया कि उनके विभाग के कुछ कर्मचारियों के द्वारा धमकी दिया जाता है कि तुमको हम घर बैठा देंगे और नियमती करण के संबंध में चर्चा हुई एवं राजनांदगांव में जुलाई में जिला अध्यक्ष चुनाव होना है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.