सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट।
साल्हेवारा -श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय् राजनांदगांव श्री संतोष सिंह के निर्देशन में नारकोटिक्स ड्रग्स के खिलाफ चलाये जा रहे निजात अभियान के तहत आज दिनांक 09.05.2022 को नव गठीत जिला खैरागढ छुईखदान गडई के श्रीमान OSD महोदया आई पी एस अंकिता शर्मा ,श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री जयप्रकाश बढ़ई व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय गण्डई श्री प्रशांत खाण्डे के निर्देशन पर थाना साल्हेवारा क्षेत्र मे थाना प्रभारी निरी. विकास बघेल सउनि0 चेतन नेताम आर0 1497 कृष्णा कुमार आर. 1660 विनोद देवांगन एवं हमराह स्टाॅफ के द्वारा ग्राम रामपूर र्में निजात अभियान के तहत ग्राम सरपंच, पंच , ग्रामवासियों एवं स्कूली बच्चो, महिलाओ को नशीली पदार्थ गांजा, नशीला टेबलेट सिरप सुलेशन आदि खतरनाक नशा का उपयोग न करने व इनसे होने वाले दुष्परिणामो के संबंध में बताकर जनजागरूकता कार्यक्रम किया गया। यह निजात कार्यक्रम रामपुर में दुसरा बार लगातार चलाया जा रहा है थाना प्रभारी विकास बघेल गांव के युवाओं को नशा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया की आज युवा पीड़ी नशे के गुलाम होते जा रहे है बूरी ब्यसन से गंभीर बीमारी के कारण असामायिक मौत को दावत दे रहे है जिससे जवानी में ही पारिवारिक दुख का कारण बनते जा रहा है जीवन जीने के लिये मिला है इसे ब्यर्थ ना गंवाये समय का सदपुयोग करते हुये पारिवारिक जीवन को सुखमय बनाये आज नशे मे चूर नवयुवक गंभीर अपराध को अंजाम दे रहे है मोबाईल का गलत उपयोग कर करने ना करने काम कर रिश्ते नाते को शर्मशार कर समाज को कलंकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है जिससे सामाजिक बुराई उत्पन्न हो रही है बघेल साहब सारगर्भित उद्बबोधन देते हुये नवयूवको से अनूरोध किया की आप समाज देश का नव निर्माण सृजन कर्ता है नशे का त्याग कर नवजीवन में प्रवेश करें निजात कार्यक्रम का अंग बनकर देश समाज का सेवा करें प्रतिष्ठित लोग ग्रामवासी, महिलाये एवं छात्र छात्राये बहुत अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को गम्भीरता से सुने एवं निजात अभियान के अलावा प्रदेश में चलाये जा रहे अभिव्यक्ति मोबाईल एप के संबंध में भी अवगत कराया गया साथ ही फ्राड काॅल से होने वाले धोखाधड़ी के संबंध में अवगत कराया गया। इस अभियान को ग्रामवासियो के द्वारा काफी सराहना किये।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.