*सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट*
कसडोल से मुकेश साहू की रिपोर्ट
*पलारी :-* प्रदेश भाजपा के निर्देश में अभी भाजपा के सभी कार्यकर्ता बूथो पर जाकर काम कर रहा है इसी तारतम्य में नगर पंचायत अध्यक्ष पलारी यशवर्धन वर्मा भी अपने प्रभार क्ष्रेत्र भरुवाडीह में जाकर बूथ को मजबूत करने की दिशा में काम किया एवं कार्यकर्ताओ से कहा कि आने वाले समय मे हम सभी को मिल कर प्रदेश में कमल खिलाएंगे और भाजपा की सरकार बनाएंगे और जीत तभी सम्भव है जब हमारा बूथ मजबूत होगा मेरा बूथ सबसे मजबूत के साथ काम करने की जरूरत हैं इस कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष सेवक वर्मा , महामंत्री पवन वर्मा , पार्षद ताजेन्द्र कन्नौजे रवि ध्रुव, पंचराम सायतोड़ें खिलेश्वर घृतलहरे इंद्रमणि साहू राजकुमार साहू कमलेश्वर साहू लेखराम साहू पूर्णिमा साहू रूखमणी साहू कुमारी बाई सेन इंद्रा बाई निषाद मनोरमा सेन मिना देवदास हठयरिंन साहू मंगलिन निषाद हीराबाई साहू हठयरिंन निषाद सहित बूथ के कार्यकता शमिल हुए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.