लुटपाट कर हत्या का प्रयास करने वाले फरार आरोपियों को रतनपुर पुलिस द्वारा किया गिरफतार ...
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर....लुटपाट कर हत्या का प्रयास करने वाले फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफतार दिनांक 13.04.2022 के रात्रि प्रार्थी तथा उसका कैशियर मनोज पांडेय आफिस में बैठकर हिसाब किताब बना रहे थे। उस समय ट्रेलर ड्रायवर धमेद्र राय आफिस में आया था,उसी समय रतनपुर,मदनपुर,सिघरी के आरोपियों द्वारा हाथ में राड डंडा लिये हुये हमारे आफिस में घूस गये और पैसा निकालो बोलकर अश्लील गाली देकर धमकाने लगे और आरोपी गंदी-गंदी गाली देते हुयेे जान से मार डालेंगे बोलकर हत्या करने के नीयत से लोहे के रोड से धर्मेद्र के सिर में मार दिया जिससे रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारम्भ की गई विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी विक्कू रावत,मानेन्द्र कमलसेन,सोमेश पाठक को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। तथा प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों को वरिष्ठ अधिकारीयों के दिशा निर्देशन पर टीम गठित कर घेराबंदी कर फरार आरोपी बालमुकुंद साहू निवासी मदनपुर, कौशल बघेल निवासी करैहापारा रतनपुर, जितेन्द्र केंवट निवासी सिंघरी को गिरफ्तार किया गया। जो आज माननीय न्यायालय कोटा में पेश किया गया। तथा प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश जारी है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.