मातृ दिवस विशेष
-------------------------
मातृ दिवस पर माता
तेरे चरणों में प्रनाम है ।
जो हो रहा जो होगा
सब माता तेरे नाम है ।।
तू जग जननी जन्म दात्री
चरणों में चारो धाम है ।
तेरी आंचल में बीते मेरा
दिनरात सुबह और शाम है ।।
नौ माह उदर में रखने वाली
तेरी गोदी में मेरा मुकाम है ।
माता तेरी अनेकों रुप है क्या
बरसात ठंड गर्मी आम है ।।
मां की महिमा मां की ममता
कहां छिपेगी ये तो सरेआम है ।
हर चीजों का मूल्य है पर मां
का प्यार का मोल ना दाम है ।।
मातृ दिवस पर माता आपके
श्री चरणों में हजारों प्रणाम है ।
सदा आशीष बरसाना माता तु
ही तो आदी शक्ति सीता राम है ।।
हृदय की गहराइयों से कहता
माता तुझसे बड़ा ना कोई नाम है
मां के चरणों में तीर्थ यात्रा मिले
सदा स्वर्ग सुंदर शांती परमधाम है
मातृ दिवस पर विशेष
मां के चरण कमल में नमन
कविराज चन्द्रभूषण यदु
रामपुर साल्हेवारा
KCG छत्तीसगढ़
🙏🌻🙏🌻🙏🌻🙏🌻🙏
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.