डोंगरगढ कांग्रेस जनों ने किया राजीव गांधी को नमन
महेंद्र शर्मा बंटी छ्त्तीसगढ़ रिपोटर- डोंगरगढ़ ब्लॉक शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फल वितरण किया गया। इस दौरान कांग्रेस जनों ने देश के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के योगदानों को याद करते हुए
कहा कि देश में संचार विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष संजीव गोमास्ता संध्या देशपांडे नलिनी मेश्राम अनिल मेश्राम रिमी भाटिया माधोलाल देवदास शिशुपाल भारती जितेंद्र भाटिया किरण देउडकर रूपचंद खोबरागडे दुलीचंद बडोले रेखा खोबरागडे नरेश करसे साबिर रजा प्रकाश महानदी मयूर हथेल गणेश साहू ऋषि शर्मा कौशल कंडरा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.