Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, May 19, 2022

खैरागढ़. शहर के सांस्कृतिक भवन मे आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में आधी अधूरी तैयारियों के साथ पहुंचें

 खैरागढ़. शहर के सांस्कृतिक भवन मे आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में आधी अधूरी तैयारियों के साथ पहुंचें


आधा दर्जन विभागों की कार्यवाही देख खैरागढ़ जिले के ओएसडी डा जगदीश सोनकर ने नाराजगी जतातें संबंधित अधिकारियों सभी अद्धतन जानकारी के साथ उपस्थित होने कहा है। सांस्कृतिक भवन में शहर वासियों के समस्याओं और शिकायतों के निराकरण के लिए जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें नगरपालिका सहित राजस्व, सहकारिता, आबकारी, लोकनिर्माण विभाग, वन विभाग, प्रमं आवास, मतस्य विभाग, जलसंसाधन विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग, महिला बालविकास, उद्यानिकी, श्रम विभाग, शिक्षा, आदिमजाति कल्याण, विद्यूत मंडल विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।


आईएचएसडीपी आवास में होगा नया बोर


शिविर में पहुंचे शहर के पिपरिया स्थित आईएचएसडीपी आवास के रहवासियों ने वहां पानी की कमी को लेकर ओएसडी से समस्या बताई। ओएसडी सोनकर ने नपा सीएमओं को 24 घंटें में ही वहां बोर करानें, पानी की व्यवस्था बनानें के निर्देश दिए। आवास में फिलहाल 50 परिवार की आबादी निवासरत है। ओएसडी डा सोनकर ने वहाँ खाली पडे़ आवासों में जरूरत मंद परिवारों को नियमानुसार शिप्ट करनें के निर्देश दिए। इस दौरान शिविर में राजस्व शिविर में कार्यो की लेटलतीफी की समस्या भी सामने आई। सोनारपारा के राहूल झा के अटके सीमांकन के प्रकरण पर ओएसडी सोनकर ने तहसीलदार को तुरंत सीमांकन करने के निर्देश दिए। ओएसडी डॉ. सोनकर से बाईपास सड़क में धीमें पुल निर्माण की शिकायत करतें पूर्व पार्षद कमलेश कोठले ने निर्माण के दौरान बरती जा रही लापरवाही से अवगत करातें कार्यवाही की मांग करतें कहा कि पुल निर्माण में गुणवत्ता का पालन नही किया जा रहा है। पुल के गडढों को खुला छोड़ दिया गया है। जिससे मवेशियों सहित आम लोगों के लिए दूर्घटना का खतरा बढ़ गया है। ओएसडी डॉ. सोनकर ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।


गौठान में कै म्प, मत्स्य विभाग तालाबों में करेगा मछली पालन

शिविर के दौरान विभागों के स्टाल में पहुंचे ओएसडी डॉ. सोनकर ने हर विभाग द्वारा जारी योजनाओं और क्रियान्वयन की जानकारी ली। मतस्य विभाग के मौके पर मौजूद अधिकारियों को शहर के तालाब में मतस्य पालन शुरू करने की कार्रवाई करने निर्देश दिए। पशुपालन विभाग के अधिकारियों को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के गौठानों में कैंप लगाकर मवेशियों की जांच करने निर्देश दिए। कृषि विभाग के अधिकारियों को गंडई छूईखदान क्षेत्र में वर्मी कम्पोस्ट में मिटटी मिलाने की शिकायत पर जांच कर कार्रवाई कर इसकी त्वरित जानकारी देने कहा। महिला बाल विकास विभाग के स्टाल में अधिकारी की अनुपस्थिति और केवल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भेजने पर ओएसडी ने नाराजगी जताते इसे अधिकारी की बड़ी लापरवाही बताया। विभाग के स्टाल में महिला बालविकास विभाग के अधिकारी पर्यवेक्षक नदारद थे। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से ही ओएसडी ने शहर में संचालित 27 आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी ली।


शिविर में 62 आवेदनों पर हुई कार्रवाई


जनसमस्या निवारण शिविर के दौरान विभागों को कुल 62 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें नगरपालिका को 28, महिला बालविकास विभाग को 1, पशु पालन विभाग एक, विद्युत विभाग को 3 ओर राजस्व विभाग को 29 आवेदन मिले। नगरपालिका को राशनकार्ड, पेंशन प्रकरण, आवास सहित अन्य अटके प्रकरणों को पूरा करानें आवेदन मिले। राजस्व विभाग को सीमांकन, नामांतरण सहित आय जाति निवास बनाने आवेदन मिले। शिविर में नगर पालिका द्वारा 85 हितग्राहियों को राशन कार्ड, और 100 पात्र हितग्राहियों को प्रमं आवास योजना की स्वीकृति का प्रमाणपत्र वितरण किया गया।


*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad