खैरागढ़. सफाई अभियान में जुटी नगर पालिका ने सोमवार को स्थानीय बसस्टैंड परिसर में सफाई अभियान चलाकर बस स्टैंड परिसर की सफाई की। बस स्टैंड में गर्मी और शादी के चलते यात्रियों का दबाव बढ़ा है। तो दूसरी ओर यहां सहकारी बैंक के टोकन सेंटर बनाए जाने से परिसर में गंदगी लगातार बढ़ रही है। बस स्टैंड की सफाई को लेकर नगरपालिका को लगातार शिकायतें भी मिल रही थी।
सोमवार को सीएमओ सुरज सिदार कीअगुवाई में नगरपालिका के सफाई कर्मियों ने सफाई अभियान चलाकर सफाई करतें बस स्टैंड परिसर की सफाई की। इस दौरान यहां कई कोनों में पड़ें डंप कचरों और मलबों को हटाने और निकालने की कार्रवाई पूरी की तो दूसरी ओर यहां भीड़ को गंदगी और बिमारियों से बचानें ब्लीचिंग पाऊडर का छिड़काव भी कराया। ताकि लोगों को राहत मिल सके।
लगाए जाएंगे डस्टबिन, नियमित सफाई के निर्देश
बस स्टैंड प्रतीक्षालय में दुकानों का भी संचालन होता है। यहां के दुकानदार भी प्रतीक्षालय में नियमित सफाई नही होने से परेशान है। कचरा फेंकने के लिए यहां पर्याप्त व्यवस्था नही होने से लगातार मलबा बढ़ रहा था। जिसके कारण यहां गंदगी बढ़ रही थी। प्रतीक्षालय होने के बाद भी यहाँ यात्री रूकने की हिम्मत नही कर पाते थे। यहां बढ़ रही गंदगी के कारण इसकी शिकायत पालिका से भी की गई थी। सोमवार को सीएमओ ने स्वयं सज्ञान लेतें सफाई अभियान चलाया। अब यहां कचरा फेंकने से रोकने डस्टबिन भी लगाए जाने की तैयारी है। सीएमओ ने सफाई विभाग को बस स्टैंड प्रतीक्षालय की नियमित सफाई करने के निर्देश भी दिए है।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्*


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.