राज्यपाल का आगमन कल,आयुषमंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा
(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)
बालाघाट।मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर “नानो” कावरे की अध्यक्षता में 8 मई को शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय परसवाड़ा (लिंगा) में आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। आयुष मंत्री श्री कावरे ने आज 07 मई को कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय परसवाड़ा (लिंगा) में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मरीजों की जांच एवं उपचार के लिए लगाये जाने वाले स्टाल, प्रदर्शनी के स्टाल, छात्र-छात्राओं एवं आम लोगों की बैठक व्यवस्था एवं भोजन व्यवस्था की तैयारियों को देखा। मंत्री श्री कावरे ने अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य मेले में किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं होना चाहिए। आम जनता को इस मेले का लाभ सगुमता से मिले और उसे किसी तरह की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये। मंत्री श्री कावरे ने लच्छीटोला-डोंगरिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से भी चर्चा की।
कलेक्टर डॉ मिश्रा ने इस दौरान अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें सौंपे गये कार्यों को जिम्मेदारी के साथ करने के निर्देश दिये। जिन अधिकारियों को जो कुछ भी कार्य सौंपे गये है उनमें किसी भी तरह की लापरवाही न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.