Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, May 7, 2022

छात्रा से छेडछाड व मोबाइल से फोटो वायरल करने एवं जान से मारने की घमकी देकर करता था परेशान थाना खैरागढ़ द्धारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को किया गया गिरप्तार।


थाना खैरागढ़ जिला राजनांदगांव(छ0ग0)

दिनाक - 07.05.22


छात्रा से छेडछाड व मोबाइल से फोटो वायरल करने एवं जान से मारने की घमकी देकर करता था परेशान 

थाना खैरागढ़ द्धारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को किया गया गिरप्तार। 


आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। 



 - दिनांक 07.05.22 को प्रार्थिया ने थाना हाजिर आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपी विवेक टण्डन द्वारा फोटो रखकर ब्लैकमेलिंग एवं जान से मारने की धमकी तथा छेडछाड करने व शादी तोडवाने के संबंध मे आवेदन प्रस्तूत किया कि अनावेदक विवेक टण्डन पिता कंवल टण्डन उम्र 23 वर्ष साकिन सोनेसरार खैरागढ जिला राजनांदगांव मेरा पडेासी है और उसके मोबाइल मे मेरा फोटो है मेरी शादी दिनांक 20.04.22 को ग्राम बोरी मे तय हो गई थी जिसे विवेक टण्डन मेरी ससुराल मे जाकर मेरी शादी को तोडवा दिया घर वालो एवं कुछ समाज के लोगो के द्वारा पूछने पर विवेक टण्डन मेेरी ससुराल जाना स्वीकार किया तब घर वालो और समाज वाले समझा कर समझौता कराया था परन्तु विवेक अभी भी मेरी फोटो को रखा है और मै कालेज पेपर दिलाने दिनांक 05.04.22 को लगभग 2.30 बजे जा रही थाी तब रास्ते मे विवेक टण्डन धमकी दे रहा था कि तूम मुझसे अकेली मेे मिलो नही तो तुम्हारा फोटो वाटसअप ,यूट्यूब मे वायरल कर दुंगा कहकर मेरा हाथ बाह पकडकर खींच रहा था और बोला कि इस बात को किसी को भी बताया तो मै तुझे जान से खतम कर दूंगा की रिपोर्ट पर  अपराध क्रमांक 280/21 धारा 354,354(ख),506 भादवि0 पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये प्रकरण की जानकारी वरिष्ठ अधिकारीयो को दी गई श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रभारी थाना प्रभारी प्रियंका पैकरा के नेतृृत्व मे पुलिस द्वारा आरोपी विवेक टण्डन पिता कंवल टण्डन उम्र 23 वर्ष साकिन सोनेसरार खैरागढ जिला राजनांदगांव को घेराबंदी कर उसके सकुनत से गिरफ्तार कर विस्तृत पुछताछ करने पर आरोपी द्धारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर उप जेल सलोनी भेजा गया । उक्त कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ सउनि महेश लेंझारे, प्र0आ0 541 राम्हूराम धु्रर्वे आर0 1408 संजय कौशिक म0आर0  678 धनेश ठाकुर का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।


*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad