अंतररास्तीय योग दिवस मनाया गया
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साल्हेवारा में आज दिनांक 21/06/2022 को प्रातः सात बजे से 8 बजे तक योग दिवस मनाया गया।
जिसमे शाला के प्राचार्य एवम स्टाफ तथा शाला समिति के अध्यक्ष एवम सदस्य व बच्चों ने इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कर योगा का लाभ लिए ! योग दिवस पर योग के विभिन्न आसान एवम प्रणायाम जैसे कपाल भांति,अनुलोम विलोम ,मंडुक आसान ,पवनमुक्त आसान ,आदि का भी अभ्यास कराया गया।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी छुईखदान के उपाध्यक्ष व शाला समिति अध्यक्ष *श्री मान मोहित रजक* ने बताया योग सिर्फ कसरत नही है बल्कि ये एक ऊर्जा के रूप में काम करता है आप योग को अपनाकर पूरी उम्र सेहतमंद और बीमारियों से बच सकते हैं करोना काल में ये स्पष्ट हो गया है की केवल धन संपदा ही महत्पूर्ण नही है बल्कि स्वस्थ तन और स्वस्थ मन दोनो की आवश्कता होती है इसलिये तंदुरुस्त रहने के लिऐ नियमित योगा बहुत जरूरी है
इसी प्रकार प्राचार्य *श्री विनीत दास* ने जानकारी दिया कि स्वस्थ रहने के लिए प्रति दिन योग को अपनाना चाहिए । योग दिवस के दिन बहाद्दूर सिंह खुसरो,गिरधारी लाल वर्मा,नरेंद्र पटले , लछमण विश्वकर्मा,रायशिंग धुर्वे ,कुंती चौहान, व समस्त स्टाफ तथा स्कूल के बच्चे उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.