डोंगरगढ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट का चुनाव 22 जून को मतदान- मतगणना 23 जून को की जाएगी
महेंद्र शर्मा बंटी छ्त्तीसगढ़ रिपोटर- डोंगरगढ धर्मनगरी में विश्व प्रसिद्ध माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट का चुनाव आगामी 22 जून को मतदान किया जाएगा। और 23 जून को मतों की मतगणना की जाएगी वही आज 3 मई को ट्रस्ट मंडल की बैठक में 22 जून को मतदान करवाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है जिसमे जिसमे उम्मीदवर हेतु न्यूनतम उम्र 30 के स्थान पर 25 वर्ष की गई है
वही नामांकन शुल्क 11000 हजार जो वापसी योग्य नही थी के स्थान पर अमानत राशि 5000 जो 1/6 मत मिलने पर वापसी योग्य होगी साथ ही मतदान केंद्र में मोबाइल एवं छाया चित्र उपकरण लेना प्रतिबंधित है निर्वाचन 22 जून दिन बुधवार को प्रातः 7 बजे से दोपहर 4 बजे तक होगा एवम मतगणना 23 जून दिन गुरुवार को प्रातः 7 बजे प्रारंभ होगी वही दिनांक 4 जून दिन शनिवार को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया जाएगा एवम 5 जून दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से संध्या 4 बजे तक मतदान सूची के प्रारंभिक प्रकाशन पर आपत्ति ली जावेगी एवं 6 जून दिन सोमवार को मतदान सूची पर प्राप्त आपत्ति का निराकरण कर संध्या 4 बजे मतदान सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा और 9 जून से 11जून तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे उक्ताशय की जानकारी ट्रस्ट के मंत्री नवनीत तिवारी के द्वारा प्रदान की गई है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.