Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, June 3, 2022

जीपीएम:—राशन दुकान से वितरित किए जाने वाले मिट्टी तेल की गुणवत्ता का सत्यापन करने के बाद ही आमजन को वितरित कराने के दिए निर्देश।


जीपीएम:—राशन दुकान से वितरित किए जाने वाले मिट्टी तेल की गुणवत्ता का सत्यापन करने के बाद ही आमजन को वितरित कराने के दिए निर्देश।

—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव की खास रिर्पोट 

CNI NEWS जीपीएम / कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जनपद पंचायत गौरेला के स्मृति वाटिका, पंचायत कार्यालय, स्कूल, राशन दुकान और आम बागीचे का निरीक्षण किया। उन्होने ग्राम पंचायत तरईगांव में युवाओं के लिए दौड़, कबड्डी, क्रिकेट सहित विभिन्न खेलों के लिए मैदान निर्माण करने कहा। कलेक्टर ने स्मृति वाटिका में विद्युत व्यवस्था, पानी, सोलर बिजली कनेक्शन, पौधा रोपण सहित निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण किया तथा स्मृति वाटिका में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित रूप से विद्युत कनेक्शन आदि कार्य करने कहा। 





उन्होने वाटिका का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने ग्राम पंचायत कार्यालय तरईगांव का निरीक्षण किया तथा उपस्थित सरपंच और संबंधित अधिकारी को गांव के तालाब का सौंदर्यीकरण कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने कहा। उन्होंने ग्राम सभा के संचालन, रोजगार गारंटी के कार्य, पानी कनेक्शन, बोर कनेक्शन, नामांतरण, बंटवारा आदि कार्यों की जानकारी ली तथा लंबित कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने कहा। इसके साथ ही उन्होने ग्राम पंचायत कार्यालय में उपस्थित सरपंच, सचिव और पटवारी से गांव के अन्य समस्याओं की भी जानकारी ली।

कलेक्टर ने प्राथमिक शाला रूपनडांड और शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तरईगांव का निरीक्षण किया तथा स्कूल परिसर में पुस्तकालय के लिए चिन्हित कक्ष की जानकारी ली। उन्होने पुस्तकालय कक्ष का रंगाई-पोताई आदि व्यवस्था कराकर पढ़ाई के लिए सकारात्मक वातावरण निर्मित करने कहा। उन्होने प्राथमिक और मिडिल स्कूल में अध्ययन करने वाले कुल बच्चों की संख्या की जानकारी ली और बालक, बालिकाओं तथा स्टॉफ के लिए शौचालय सुविधा रखे जाने कहा। उन्होने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को स्कूल परिसर में बाउंड्रीवाल, गार्डन आदि के लिए मनरेगा मद से कार्य कराने तथा बाउंड्रीवाल में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पेंटिंग कराने कहा। उन्होने स्कूल में मध्यान्ह भोजन के लिए बाड़ी विकास करने कहा जिससे बच्चों को पौष्टिक सब्जियां खिलाई जा सके। उन्होने शासकीय उचित मूल्य दुकान बानघाट में पंजीकृत राशन कार्ड, स्टॉक रजिस्टर तथा राशन दुकान में रखे हुए चावल की गुणवत्ता का निरीक्षण किया।  उन्होने राजस्व विभाग को राशन दुकान से वितरित किए जाने वाले मिट्टी तेल की गुणवत्ता का सत्यापन करने के बाद ही आमजन को वितरित कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होने उद्यान विभाग के हितग्राही राजेश मेहता के आम के बगीचे का अवलोकन किया तथा आम के किस्म सहित सालाना पैदावार की जानकारी ली। उन्होने जिले में आम की अच्छी पैदावार को देखते हुए आम से अमचूर तथा आम को सूखा और पीसकर पैकेजिंग करके विक्रय करने के लिए जिले के स्व सहायता समूहों को तैयार करने कहा। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत गौरेला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी यशपाल सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


सूरज यादव

CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL

जिला ब्यूरो/संवाददाता

गौरेला पेंड्रा मरवाही छ.ग.

9617435197

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad