बड़ी खबर - यात्री बस अर्जुन्दा के पास पलटी कंडक्टर की मौत 22 यात्री घायल , विधायक ने जताया गहरा दुख
गुण्डरदेही - अर्जुन्दा धरम कांटा के पास राजनांदगांव से अर्जुन्दा आ रही शर्मा ट्रैवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे कंडक्टर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही बस मे सवार 22 यात्री को चोट आई है जिनको इलाज के लिए अस्पताल लाया गया घायलो मे पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है इस घटना से ड्राइवर की लापरवाही सामने आ रही है शर्मा ट्रैवल्स भरदा कला की बस सीजी 08 एम 0684 शनिवार को शाम लगभग पांच बजे के आसपास राजनांदगांव से अर्जुन्दा गुण्डरदेही की ओर आ रही थी
इस बीच अर्जुन्दा के ठीक पहले धरम कांटा के पास बस लहराई और देखते ही देखते घटना हो गई किंतु ड्राइवर ने इस स्थिति को नजर अंदाज कर दिया और गाड़ी कुछ दूर जाने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई बस मे लगभग 22 लोग सवार थे घटनास्थल पर बस के कंडक्टर पन्ना साहू पिता हुमन लाल साहू उम्र 26 वर्ष निवासी मुड़खुसरा सुरेगांव की मौके पर ही मौत हो गई घटना में 5 लोगों को ज्यादा गंभीर चोट आई है जिनको राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है। घटना के बारे में डीएसपी सोनसाय मौर्य से बात करने पर उन्होंने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही से बस पलटी है निश्चित रूप से वाहन मालिक के ऊपर व ड्राइवर के ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी अर्जुन्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर देवेंद्र बोरकर ने बताया कि बहुत से लोगों को चोटे आई हैं जिसमे गंभीर लोगो को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है। इधर गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने भी इस घटना को लेकर गहरा दुख जताया है उन्होंने घायलो को उचित उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया
CNI NEWS के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू कीरिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.