आरोपियों के कब्जे से दो अलग-अलग प्रकरण में 41 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब किया गया जप्त
*सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट*
*बिलाईगढ़:-* वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर, अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। इसी क्रम में दिनांक 04.06.2022 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम छपोरा में रेड कार्यवाही कर अवैध शराब के धंधे में दो अलग-अलग प्रकरण में संलिप्त में कुल 41 लीटर हाथ भट्टी का बना महुआ शराब बिक्री करने रखे रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी राजकुमार हिरवानी पिता गेंदराम हिरवानी उम्र 35 साल ग्राम छपोरा थाना बिलाईगढ़,धर्मेंद्र हिरवानी पिता खुशराम हिरवानी उम्र 30 साल ग्राम छपोरा थाना बिलाईगढ़ के कब्जे से क्रमशः 06 लीटर और 35 लीटर अवैध रूप से बिक्री करने रखे कुल 41 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹4100 रखें पकड़ा गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 150/2022 एवं 151/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर उपजेल बलोदाबाजार भेजा गया।
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विंटन साहू थाना प्रभारी, Asi नरेंद्र मनहर, प्रधान आरक्षक 194 मनोहर पारेस्वर, आरक्षक ओम प्रकाश साहू, सुनील यादव, गौतम भारती, नरेंद्र साव, म.आरक्षक मोहन कुमारी समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.