चौकी बया पुलिस ने कार्यवाही कर ग्राम तेंदूचुवा में एक शराब कोचिया को गिरफ्तार
*आरोपी से ₹3600 कीमत मूल्य का 18 लीटर हांथ भट्टी महुआ शराब जप्त किए*
*आरोपी को अपने घर परछी मे अवैध रूप से महुआ शराब बेचते पकड़ा गए*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में चौकी बया पुलिस द्वारा शराब कोचियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर ग्राम तेंदुचूवा मे अवैध रूप से अपने घर परछी में महुआ शराब बेचते हुए एक कोचिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से ₹3600 कीमत मूल्य का 18 लीटर हांथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया है। आरोपी- ओम प्रकाश चौहान पिता गणेशराम उम्र 35 साल ग्राम तेंदुचूआ चौकी बया से 18 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त किया।उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बया धनेशराम टान्डेकर, प्रधान आरक्षक 259 नारायण अवस्थी,आरक्षक305 धनंजय देवागन का महत्वपुर्ण योगदान रहा।
*सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.