नगर साहू संघ डोंगरगांव का चुनाव संपन्न होने के बाद रविवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मां कर्मा भवन मटिया में रखा गया था कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहू थे तथा अन्य अतिथियों में जिला साहू संघ के अध्यक्ष कमल किशोर साहू डॉक्टर नरेंद्र साहू जिला महामंत्री अमरनाथ साहू एवं तहसील साहू संघ डूंगर गांव के अध्यक्ष हेमंत साहू सचिव धनराज साहू तथा मोहनदास सोनवानी थे कार्यक्रम में विधिवत मां कर्मा माता के तेल चित्रों में पूजा अर्चना कर शुरू किया गया नगर शोषण डोंगरगांव के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण तहसील साहू संघ अध्यक्ष हेमंत साहू ने दिलाया नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में शपथ लेने वालों में अध्यक्ष के रूप में कौशल साहू उपाध्यक्ष डॉ विश्वनाथ साहू एलन बाई साहू सचिव नारायण साहू कोषाध्यक्ष जागेश्वर साहू उप कोषाध्यक्ष दयालु साहू सह सचिव शुभम साहू रीना साहू एवं सराय साहू अंकेक्षक जागेश्वर साहू के अलावा ढाल सिंह साहू साहू नंदलाल साहू कोमल साहू के अलावा अन्य पदाधिकारियों ने शपथ लिया कार्यक्रम में उद्बोधन के रुप में क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहू ने कहा जब भी समाज में चुनाव होता है तो एक जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में समाज के लोग उन्हें सुनते हैं
जो जिम्मेदार व्यक्ति के लिए चुनाव एक चुनौतीपूर्ण होता है समाज को एक नई दिशा व संगठित एकता करने के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष का चुनाव किया जाता है जब समाज में रॉकर एक बड़े पद की जिम्मेदारी आती है तो समाज के लोगों को बड़े गर्व होती है विधायक श्री साहू ने कहा समाज को जोड़े रखने के लिए एकता संगठित बनाए रखना बहुत ही जरूरी है एकता होने से बड़े से बड़े काम आसानी से बन जाती है विधायक दिलेश्वर साहू नगर साहू संघ डूंगर गांव को भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपये की घोषणा की गई शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में साहू समाज के प्रतिभाशाली व छत्तीसगढ़ में दसवीं बोर्ड में प्रथम स्थान आने वाली कुमारी वैशाली साहू का विधायक व साहू समाज में सम्मान किया कार्यक्रम के अवसर पर साहू समाज के नामदेव साहू भरत साहू दिन्नू साहू पुरुषोत्तम साहू घनश्याम साहू रुकमणी साहू डीकेश साहू कौशल साहू हिरदे साहू उमेश साहू महेश साहू के अलावा सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.